हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के चंबा में स्थापित होगा पहला ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी स्टेशन, सीएम सुक्खू ने किया शिलान्यास - closing ceremony of Minjar Fair - CLOSING CEREMONY OF MINJAR FAIR

closing ceremony of Minjar Fair: सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू मौसम के खराब होने के कारण चम्बा में मिंजर मेले के समापन समारोह में भाग नहीं ले पाए. सीएम ने वर्चुअली अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए.

मिंजर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते सीएम
मिंजर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता करते सीएम (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 6:38 PM IST

शिमला:सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सोमवार को शिमला से वर्चुअली अंतर्राष्ट्रीय मिंजर मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता की. इस अवसर पर उन्होंने 120.44 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए. वहीं, सीएम सुक्खू ने चम्बा में प्रदेश के पहले ग्रीन हाइड्रोजन आधारित मोबिलिटी स्टेशन का भी शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि यह स्टेशन ग्रीन हाइड्रोजन मोबिलिटी क्षेत्र में प्रदेश का मार्ग प्रशस्त करेगा. प्रदेश सरकार की इस महत्त्वाकांक्षी हरित पहल का निर्माण नेशनल हाइड्रो पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी) की ओर से 14 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से किया जाएगा. ये प्रोजेक्ट अगस्त 2025 तक पूरा होगा.

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना एनएचपीसी चमेरा-3 पावर स्टेशन के निकट स्थापित की जाएगी. ऊर्जा आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए इसे 300 किलोवाट ग्रिड के सौर ऊर्जा संयंत्र से जोड़ा जाएगा. यह संयंत्र रोजाना 20 किलोग्राम ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादित करेगा. ग्रीन हाइड्रोजन बस में भरने के लिए 450 बार या इससे अधिक के दबाव से संग्रहित किया जाएगा. इसके अतिरिक्त बस सुविधा के लिए एक हाइड्रोजन डिस्पेंसर यूनिट भी स्थापित की जाएगी. इस पहल के माध्यम से क्षेत्र में पहली बार ग्रीन हाइड्रोजन बसों की शुरूआत की जाएगी. प्रदेश सरकार की इस नवोन्मेषी पहल से भारत के दुर्गम क्षेत्रों में ग्रीन हाइड्रोजन के प्रति जागरूकता फैलाने में सहायता मिलेगी. इस संदर्भ में एनएचपीसी ने चंबा के लिए एक ग्रीन हाइड्रोजन बस खरीद के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर ली है.

मौसम खराब होने की वजह से मिंजर मेले में नहीं जा सके सीएम:
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना के शुरू होने से चंबा जिला में राजस्व और रोजगार सृजन के अवसर पैदा होंगे. हिमाचल को हरित ऊर्जा राज्य के रूप में 31 मार्च, 2026 तक स्थापित करने के लक्ष्य की पूर्ति के लिए सरकार हरित ऊर्जा विकल्पों का समुचित दोहन सुनिश्चित कर रही है, जिसके लिए हरित ऊर्जा उद्योगों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है. सीएम ने कहा कि मौसम के खराब होने के कारण वो चम्बा में मिंजर मेले के समापन समारोह में व्यक्तिगत तौर पर भाग नहीं ले पाए.

कई परियोजनाओं का शिलान्यास

इस दौरान मुख्यमंत्री ने चंबा में 35.38 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले मिनी सचिवालय भवन और पुलिस मैदान चंबा में 11.12 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाले इंडोर स्टेडियम का शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि चंबा में 5 करोड़ रुपये की लागत से पार्किंग एवं व्यावसायिक परिसर का निर्माण कार्य 18 माह के भीतर पूर्ण कर लिया जाएगा. उन्होंने 4.64 करोड़ रुपये की लागत से बहुद्देशीय हॉल और डाइट सरू पुस्तकालय की आधारशिला रखी.

मुख्यमंत्री ने पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल चंबा में 10.38 करोड़ रुपये से नव-निर्मित ट्रॉमा केयर सेंटर और 20.58 करोड़ रुपये से निर्मित विद्युत उप-केंद्र का लोकार्पण किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने राजकीय डिग्री कॉलेज चंबा में 11.57 करोड़ रुपये से निर्मित पीजी ब्लॉक, तीसा में 1.68 करोड़ रुपये से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भागीगढ़ और तीसा के भंजराड़ु में 6.11 करोड़ रुपये से नवनिर्मित बस अड्डे का लोकार्पण भी किया.

ये भी पढ़ें:ये भी पढ़ें:सुन्नी डैम में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले दो शव, फिलहाल नहीं हुई शिनाख्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details