हजारीबाग:देश के पूर्व वित्त एवं विदेश मंत्री यशवंत सिन्हा इन दिनों हजारीबाग में बेहद सक्रिय हैं. विगत दिनों लचर विद्युत व्यवस्था को लेकर विभाग के वरीय पदाधिकारी से मुलाकात के बाद बुधवार को केंद्रीय मंत्री एक बार फिर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगर आयुक्त से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने हजारीबाग की साफ-सफाई की व्यवस्था पर चर्चा की. उन्होंने पदाधिकारी से बातचीत में कहा कि एक सप्ताह के अंदर शहर की अच्छी तरह से सफाई कराएं, वरना दोबारा परेशान करने कार्यालय पहुंच जाएंगे.
लचर सफाई व्यवस्था की शिकायत
इस दौरान यशवंत सिन्हा ने कहा कि हजारीबाग में कई जगह गंदगी का अंबार लगा है. कई ऐसी सड़कें हैं, जहां से गुजरने पर बदबू आती है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग की सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम के पदाधिकारी से मुलाकात की थी. जब यशवंत सिन्हा से जब पूछा गया कि हजारीबाग में चर्चा आम हो रही है टाइगर इन बैक. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उन लोगों का मामला है. जो कहते हैं उन्हें कहने दीजिए.
नई पार्टी गठन के बाद सक्रिय हैं यशवंत
दरअसल,पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा हजारीबाग में एक लंबे समय के बाद फिर से सक्रिय हुए हैं. अपनी नई पार्टी अटल विचार मंच के गठन के बाद वे जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को लेकर पदाधिकारियों से मुलाकात का दौर शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में यशवंत सिन्हा ने नगर निगम के नगर आयुक्त से मिलकर हजारीबाग की साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर वार्ता की.