ETV Bharat / state

झारखंड का बजट: किसानों के लिए असफल योजनाओं को किया जाएगा ड्रॉप, शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा- बीज वितरण में गड़बड़ी की होगी जांच - JHARKHAND BUDGET

कृषि मंत्री शिल्पी नेता तिर्की का कहना है कि किसानों के लिए जो योजनाएं कामयाब नहीं हुईं हैं उन्हें ड्रॉप किया जाएगा.

Jharkhand budget
बैठक के दौरान मंत्री और अधिकारी (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 11, 2025, 9:18 PM IST

रांची: झारखंड सरकार बजट के लिए अपनी तैयारी कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट में कृषि, पशुपालन विभाग का बजट कैसा हो इसके लिए नेपाल हाउस में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनका विभाग किसानों के लिए हितकारी और कल्याणकारी योजना का बजट राशि बढ़ाने का काम करेगा, जबकि वैसी योजना जिससे किसानों को बहुत कम लाभ मिला है या जो योजना किसानों के लिए हितकारी साबित नहीं हुई हैं उसे ड्रॉप किया जाएगा.


100% धरातल पर उतरना चाहिए कृषि विभाग की सारी योजनाएं

बजट परिचर्चा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि योजना के लिए आवंटित बजट राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करना है. कृषि मंत्री ने कहा कि हर परिस्थिति में योजना धरातल पर 100% उतरना चाहिए. इसके लिए सबसे जरूरी है कि विभाग के फील्ड कर्मचारी और अधिकारी योजना की सफलता के लिए गंभीर रहे. लाभुकों को विभाग की ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ कैसे मिले ये हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

लापुंग में बीज वितरण में गड़बड़ी की होगी जांच

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बीज की उपलब्धता से लेकर बीज वितरण पर विभाग का सबसे ज्यादा जोर रहेगा. कृषि विभाग ने राज्य में 10 बीज ग्राम को स्थापित करने का निर्णय लिया है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग में बीज वितरण में गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही है. दरअसल बीज वितरण को लेकर समीक्षा के दौरान जब लाभुक से इसकी जानकारी ली गई, तो विभागीय दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क था. कई लाभुक किसानों ने बीज नहीं मिलने की शिकायत भी विभाग से की है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने आगामी बजट को लेकर योजनावार राशि के निर्धारण के लिए लाभुकों की संख्या और योजना की सफलता की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

सब्जियों के दाम में गिरावट, यहां 100 रुपये में मिल रही है झोला भर कर सब्जियां

टमाटर की खेती से मालामाल हो रहे हजारीबाग के किसान, सरकार से सॉस फैक्ट्री लगाने की है मांग

रांची: झारखंड सरकार बजट के लिए अपनी तैयारी कर रही है. वित्तीय वर्ष 2025- 26 के बजट में कृषि, पशुपालन विभाग का बजट कैसा हो इसके लिए नेपाल हाउस में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने चर्चा की. इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही योजनाओं पर विशेष फोकस करने का निर्देश अधिकारियों को दिया.

शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि उनका विभाग किसानों के लिए हितकारी और कल्याणकारी योजना का बजट राशि बढ़ाने का काम करेगा, जबकि वैसी योजना जिससे किसानों को बहुत कम लाभ मिला है या जो योजना किसानों के लिए हितकारी साबित नहीं हुई हैं उसे ड्रॉप किया जाएगा.


100% धरातल पर उतरना चाहिए कृषि विभाग की सारी योजनाएं

बजट परिचर्चा के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को साफ शब्दों में कहा है कि योजना के लिए आवंटित बजट राशि का शत प्रतिशत सदुपयोग करना है. कृषि मंत्री ने कहा कि हर परिस्थिति में योजना धरातल पर 100% उतरना चाहिए. इसके लिए सबसे जरूरी है कि विभाग के फील्ड कर्मचारी और अधिकारी योजना की सफलता के लिए गंभीर रहे. लाभुकों को विभाग की ज्यादा से ज्यादा योजना का लाभ कैसे मिले ये हर हाल में सुनिश्चित किया जाए.

लापुंग में बीज वितरण में गड़बड़ी की होगी जांच

कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में बीज की उपलब्धता से लेकर बीज वितरण पर विभाग का सबसे ज्यादा जोर रहेगा. कृषि विभाग ने राज्य में 10 बीज ग्राम को स्थापित करने का निर्णय लिया है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने लापुंग में बीज वितरण में गड़बड़ी की जांच कराने की बात कही है. दरअसल बीज वितरण को लेकर समीक्षा के दौरान जब लाभुक से इसकी जानकारी ली गई, तो विभागीय दावों और जमीनी हकीकत में बड़ा फर्क था. कई लाभुक किसानों ने बीज नहीं मिलने की शिकायत भी विभाग से की है. कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने आगामी बजट को लेकर योजनावार राशि के निर्धारण के लिए लाभुकों की संख्या और योजना की सफलता की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:

सब्जियों के दाम में गिरावट, यहां 100 रुपये में मिल रही है झोला भर कर सब्जियां

टमाटर की खेती से मालामाल हो रहे हजारीबाग के किसान, सरकार से सॉस फैक्ट्री लगाने की है मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.