राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कांग्रेस का गृहमंत्री अमित शाह पर बड़ा हमला, पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कही ये बड़ी बात - CONGRESS ATTACKS BJP

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह का भाजपा पर बड़ा हमला, गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कही ये बड़ी बात.

CONGRESS ATTACKS BJP
कांग्रेस का शाह पर बड़ा हमला (Etv Bharat)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 22, 2024, 3:54 PM IST

अलवर :संसद में दिए गए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि अंबेडकर पर गृहमंत्री का बयान भाजपा की बाबा साहब के प्रति सोच को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि इस बयान की कांग्रेस पार्टी निंदा करती है. 2014 में केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है, तभी से जन विरोधी कानून लाए जा रहे हैं. इसमें सबसे पहले किसानों व गरीबों के भूमि अधिग्रहण के अध्यादेश लेकर आए. साथ ही तीन काले कानून भी लागू किए गए, लेकिन कांग्रेस पार्टी, किसान, गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों ने उनके खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरकार को यह कानून वापस लेना पड़ा. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने रविवार को अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत में ये बातें कही.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर, जो सिर्फ एक व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की आवाज व गरीबों की आवाज है. देश की सबसे बड़ी पंचायत से उन पर की गई टिप्पणी की कांग्रेस निंदा करती है. साथ ही पूरे देश की जनता व गरीब तबके के लोग भी गृहमंत्री की इस टिप्पणी की निंदा कर रहे हैं. गृहमंत्री अमित शाह की बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी यह दर्शाती है कि भाजपा बाबा साहब को लेकर क्या सोच रखती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह (ETV BHARAT ALWAR)

इसे भी पढ़ें -अमित शाह के बयानों के खिलाफ अजमेर में कांग्रेस का दो जगह प्रदर्शन, मांगा इस्तीफा - CONGRESS PROTEST IN AJMER

उन्होंने कहा कि अंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान की देश में ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के अंदर भारत की संविधान का मान सम्मान है. कई देशों के संविधान को भारत के संविधान के प्रेरणा रूप बनाया गया है. वहीं, देश के गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब अंबेडकर को लेकर जो शब्द बोले हैं, उससे आम व्यक्ति को ठेस पहुंची है. इसको लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे देश में विरोध प्रदर्शन व अलग-अलग कार्यक्रम करेगी.

इसके माध्यम से भारतीय जनता पार्टी को एक सबक सिखाया जाएगा और कांग्रेस मांग करती है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह अपना इस्तीफा दें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता से माफी मांगे. उन्होंने कहा कि देश में आज आतंकित माहौल है. पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान में भाजपा की कार्यशाली दिखाती है कि देश में हिटलरशाही, दादागिरी चल रही है. भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था, लेकिन जनता ने उन्हें उनकी जगह दिखा दी.

इसे भी पढ़ें -बाबा साहब अंबेडकर एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा, गृहमंत्री को उनके बयान पर मांगनी चाहिए माफी: जूली - CONGRESS PROTEST AGAINST AMIT SHAH

वहीं, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि वर्तमान में जिस प्रकार का माहौल देश के अंदर है, वो सभी के सामने है. सदन को चलाने की जिम्मेदारी सत्ता पक्ष की होती है, देश में पहली बार ऐसा हो रहा है कि सत्ता पक्ष ही सदन को नहीं चलने दे रहा. प्रजातंत्र के सबसे बड़े मंदिर के अंदर भाजपा के सांसद कांग्रेस व इंडिया गठबंधन के सांसदों को प्रवेश करने से रोकते हैं. संविधान के 75 वर्ष पूर्ण होने पर सदन में विशेष चर्चा हो रही है. उस दौरान भारत के गृहमंत्री अमित शाह संविधान निर्माता बाबा साहब अंबेडकर पर इस तरह की टिप्पणी करते हैं. उनकी इस टिप्पणी से पूरे देश की जनता में आक्रोश है.

उन्होंने कहा कि देश में जो भी भगवान का नाम लेना चाहता है, उसके लिए कोई मनाही नहीं है. उन्होंने कहा कि अंबेडकर ने जो संविधान दिया है, वह सभी को ताकत देता है. इस संविधान ने देश को मजबूत करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि एक तरफ भारत का संविधान है, जिसे कांग्रेस की देखरेख में बनाया गया. कांग्रेस ने उसे सींचा और मजबूत संविधान देश के अंदर दिया. वहीं, दूसरी ओर पड़ोसी देशों में तख्ता पलट हुए हैं और वहां क्या हालत है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की सबसे मजबूत नींव कहीं है, तो वो भारत है. भाजपा की इस तरह की टिप्पणी इनकी मनुवादी सोच को दर्शाती है. टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा मुख्य मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए तरह-तरह की बातें करती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details