नई दिल्ली:आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में पांच सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. पहली लिस्ट में बीजेपी ने बांसुरी स्वराज समेत चार नए चेहरे को टिकट दिया है. केवल मनोज तिवारी ही अपना टिकट बचाने में कामयाब रहे हैं. प्रत्याशियों के नाम की घोषणा से पहले शनिवार को गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया था. वहीं, अब गंभीर के बाद चांदनी चौक से भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने भी राजनीति छोड़ने का इशारा किया है.
दरअसल, शनिवार को लोकसभा चुनाव की आई पहली लिस्ट में बीजेपी ने डॉ हर्षवर्धन का टिकट काट दिया है. इसके बाद उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट करते हुए राजनीति छोड़ने का इशारा किया है. डॉ हर्षवर्धन ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि ''कृष्णा नगर में क्लीनिक लौटने का इंतजार कर रही है.
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा कि पचास साल पहले जब मैंने गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने की इच्छा से कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में दाखिला लिया तो मानव जाति की सेवा मेरा आदर्श वाक्य था. मैं हमेशा दीन दयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय दर्शन का प्रशंसक रहा हूं, जो पंक्ति के अंतिम व्यक्ति की सेवा करने का प्रयास करता है.
मैं अपने सभी पार्टी कार्यकर्ताओं, अपने प्रशंसकों और समर्थकों के बीच आम नागरिकों के साथ-साथ अपनी पार्टी के नेताओं को भी धन्यवाद देना चाहता हूं. जिसने तीन दशकों में फैली इस उल्लेखनीय यात्रा में योगदान दिया है. मैं यह स्वीकार करता हूं कि मैं भारत के इतिहास के सबसे गतिशील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर काम किया हूं. देश में उनकी फिर से सत्ता में वापसी की कामना करता हूं.
डॉ हर्षवर्धन ने आगे लिखा, ''मैं तंबाकू और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ, जलवायु परिवर्तन के खिलाफ और सरल और टिकाऊ जीवन शैली सिखाने के लिए अपने काम को जारी रखूंगा. मेरा एक सपना है और मुझे पता है कि आपका आशीर्वाद हमेशा मेरे साथ रहेगा. कृष्णा नगर में मेरा ईएनटी क्लीनिक भी मेरे लौटने का इंतजार कर रहा है.