बागपत: जनपद के पूर्व फौजी सुभाष चांद कश्यप ने शहर में बने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के स्टैच्यू से अपने अभियान की शुरुआत की है. पूर्व फौजी सुभाष ने बागपत समेत देश में स्टैच्यू के रख रखाव को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है.
सुभाष चंद कश्यप ने शनिवार को जनपद में कुछ स्टैच्यू साफ कर अभियान शुरू किया. शनिवार को अभियान के दौरान देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह समेत इंदिरा गांधी व प्रतीकात्मक स्टैच्यू को साफ किया.
स्टैचू को साफ कर अभियान की शुरुआत (Video Credit; ETV Bharat) खेकड़ा कस्बे के निर्भया एकलेव के रहने वाले पूर्व फौजी सुभाष चांद कश्यप ने कहा कि जनपद ही नहीं जहां भी आते-जाते उन्हें स्टैच्यू नजर पड़ेंगे वो उनको साफ किए बिना वहां से नहीं जाएंगे. रिटायर्ड फौजी सुभाष चंद कश्यप ने कहा कि बागपत जनपद में करीब डेढ़ दर्जन स्टैच्यू है. महापुरुषों के और प्रतीकात्मक स्टैच्यू है और मैंने उनकी सफाई का अभियान चलाया है. हमारे देश के महापुरुषों की मूर्तियों को हमारे देश के नेता लगा तो देते हैं, लेकिन उनकी देखभाल नहीं करते.
उन्होंने कहा कि आज बागपत के बड़ौत शहर से मैंने अपने देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी, जिन्होंने मजदूर को किसान बनने का मौका दिया. ये सफाई अभियान देश की प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी, श्रीमती इंदिरा गांधी जी और बापू जी के जितने भी स्टैच्यू है. मैं इन सब के स्टैचु का सफाई अभियान शुरू किया है. लगभग बागपत जनपद में डेढ़ दर्जन से ज्यादा स्टैच्यू है.
उन्होंने कहा कि फौजियों के स्टैच्यू भी बने हुए हैं, लेकिन सफाई करने के लिये कोई तैयार नहीं होता. सरकार स्टैच्यू को खड़ा करके और एक दिन पूजा करके आगे बढ़ जाती है. देश में विवेकानंद जी और अंबेडकर जी का मिलेगा तो मैं उनकी सफाई करके ही आगे बढ़ूंगा.
यह भी पढ़ें:बागपत, हाथरस और कासगंज में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज, नीट यूजी काउंसिलिंग में 5 तक लेना होगा दाखिला
यह भी पढ़ें:अब अलीगढ़ में जामा मस्जिद की जगह शिव मंदिर होने का दावा, 15 फरवरी को होगी सुनवाई