अयोध्या: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर श्री राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने अपनी भावांजलि अर्पित की. कहा कि 2047 तक विकसित देश होने की आधारशिला मनमोहन सिंह ने ही रखी थी. इसके साथ ही उन्होंने देश की आर्थिक स्थिति को नया मोड़ देने का काम किया था.
अयोध्या में दो दिवसीय मंदिर निर्माण समिति की दो बैठक में पहुंचे अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी याद किया. उन्होंने कहा कि मैंने उनके अधीन कार्य किया था. उन्होंने वर्ष 1991 में भारत के आर्थिक स्थिति को जो नया मोड़ दिया उसी का नतीजा है कि आज हम विश्व की टॉप 5 अर्थव्यवस्था में जल्द से जल्द शामिल होने वाले हैं.