बुलंदशहर :जिले के अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डोमला हसनगढ़ में बाइक सवार बदमाशों ने पूर्व प्रधान राजवीर कश्यप की गोली मारकर हत्या कर दी. पूर्व प्रधान राजवीर कश्यप सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए निकले थे. लौटते समय बदमाशों ने राजवीर पर गोलियां बरसा दीं. बताया जाता है कि राजवीर भाजपा से जुड़े थे. हत्या की सूचना पर एसएसपी श्लोक कुमार और एसपी देहात रोहित मिश्रा मौके पर पहुंचे. पुलिस ने हत्यारों की तलाश के लिए 6 टीमें गठित की हैं.
बुलंदशहर के अहमदगढ़ में पूर्व प्रधान की गोली मारकर हत्या (Video Credit; ETV Bharat) पूर्व प्रधान राजवीर कश्यप (55) शुक्रवार सुबह अपने दो बच्चों को छोड़ने समीप के प्राथमिक विद्यालय गए थे. बताया जा रहा है कि बच्चों को स्कूल छोड़ने के बाद राजवीर कश्यप घर लौट रहे थे. स्कूल से कुछ ही दूरी पर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने पूर्व प्रधान को गोलियों से भून दिया. पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए. फिलहाल हमलावरों की संख्या 2 से 3 बताई जा रही है.
सूचना पर सीओ शिकारपुर शोभित कुमार, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी. पुलिस घटना को रंजिश से जोड़कर देख रही है. इधर राजवीर की हत्या से परिजनों में कोहराम मचा है. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया रंजिश का मामला लगता है.
बुलंदशहर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि थाना अहमदगढ क्षेत्रान्तर्गत गांव ढकनंगला निवासी पूर्व प्रधान पर अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग की, जिसमें उनकी मौत हो गई. घटना के शीघ्र आनावरण के लिए 06 टीमें गठित कर लगई गई हैं. इधर, यह बात भी सामने आई है कि राजवीर भाजपा से जुड़े थे.
यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में मॉर्निंग वॉक पर निकले प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, 2 बदमाशों ने रास्ता रोक कर बरसाईं गोलियां - Buldanshahr murder