झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की बहन प्रेमबती देवी का निधन, परिवार में शोक की लहर - RAGHUBAR DAS

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन का निधन हो गया है. जानकारी मिलने पर रघुवर दास अस्पताल पहुंचे.

Raghubar Das Sister Passes Away
रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 31, 2024, 3:18 PM IST

जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का निधन मंगलवार को हो गया. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं बहन के निधन की खबर मिलने के बाद रघुवर दास के पूरे परिवार में शोक का माहौल है.

कई दिनों से बीमार थीं प्रेमबती

आपको बता दें कि रघुवर दास की 84 वर्षीय बड़ी बहन प्रेमबती देवी कई दिनों से बीमार चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बहन की तबीयत बिगड़ने के बाद रघुवर दास चिंतित थे.

रघुवर दास पहुंचे अस्पताल

मंगलवार 31 दिसंबर की सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर प्रेमबती देवी का इलाज के दौरान निधन हो गया. इसकी सूचना मिलने पर रघुवर दास अस्पताल पहुंचे. बड़ी बहन के निधन से रघुवर दास काफी दुखी हैं. बड़ी बहन से उन्हें बेहद लगाव था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है.

रक्षाबंधन पर रघुवर दास को तिलक लगातीं बड़ी बहन प्रेमबती देवी. (फाइल फोटो-ईटीवी भारत)

वहीं बड़ी बहन प्रेमबती के निधन से रघुवर दास अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा कि “मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया. महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें. भावभीनी श्रद्धांजलि..ओम शांति”.

कल निकाली जाएगी अंतिम यात्रा

इधर, प्रेमबती देवी की निधन की सूचना मिलने के बाद रघुवर दास के एग्रीको स्थित आवास में लोगों का तांता लगा हुआ है. जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 1 जनवरी 2025 को एग्रीको आवास से प्रेमबती देवी की अंतिम यात्रा निकलेगी. भुइयांडीह स्थित स्वर्णरेखा नदी घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-

आखिर क्यों बीजेपी को फिर पड़ी रघुवर दास की जरूरत, क्या है आगे की रणनीति - WHY BJP NEED RAGHUVAR DAS

जमशेदपुर पहुंचे पूर्व सीएम रघुवर दास, बीजेपी अध्यक्ष बनने के सवाल पर दिया जवाब - RAGHUBAR DAS

संगठन मेरा स्वभाव रहा है, मेरी इच्छा है कि संगठन का झंडा लहराकर जाऊंः रघुवर दास - RAGHUBAR DAS

ABOUT THE AUTHOR

...view details