जमशेदपुरः झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री राज्यपाल रघुवर दास की बड़ी बहन प्रेमबती देवी का निधन मंगलवार को हो गया. जमशेदपुर के टीएमएच अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. इलाज के क्रम में उन्होंने दम तोड़ दिया. वहीं बहन के निधन की खबर मिलने के बाद रघुवर दास के पूरे परिवार में शोक का माहौल है.
कई दिनों से बीमार थीं प्रेमबती
आपको बता दें कि रघुवर दास की 84 वर्षीय बड़ी बहन प्रेमबती देवी कई दिनों से बीमार चल रही थीं. उन्हें इलाज के लिए टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था.बहन की तबीयत बिगड़ने के बाद रघुवर दास चिंतित थे.
रघुवर दास पहुंचे अस्पताल
मंगलवार 31 दिसंबर की सुबह 6 बजकर 5 मिनट पर प्रेमबती देवी का इलाज के दौरान निधन हो गया. इसकी सूचना मिलने पर रघुवर दास अस्पताल पहुंचे. बड़ी बहन के निधन से रघुवर दास काफी दुखी हैं. बड़ी बहन से उन्हें बेहद लगाव था. इस घटना के बाद पूरे परिवार में शोक का माहौल है.
वहीं बड़ी बहन प्रेमबती के निधन से रघुवर दास अत्यंत दुखी हैं. उन्होंने अपना दर्द सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते हुए लिखा कि “मेरी मां स्वरूपा बड़ी बहन का आज निधन हो गया. महाप्रभु जगन्नाथ जी से प्रार्थना है कि पुण्य आत्मा को अपने निजधाम में स्थान दें. भावभीनी श्रद्धांजलि..ओम शांति”.