ETV Bharat / state

बाबूलाल मरांडी का आरोप, कहा- अपने वादे से मुकर रही हेमंत सरकार - BABULAL MARANDI

गढ़वा में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने हेमंत सोरेन सरकार पर बड़ा प्रहार किया है.

Party office inaugurated by BJP state president Babulal Marandi in Garhwa
गढ़वा में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करते बाबूलाल मरांडी व अन्य (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 18, 2025, 6:14 PM IST

गढ़वाः शहर के पिंडरा स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सभा की और सदस्यता अभियान पर चर्चा की. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने किए गए वादों से हेमंत सरकार मुकर रही है.

गढ़वा शहर के पिंडरा स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को विधिवत पूजा पाठ कर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया. इसके बाद कार्यालय परिसर के ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में मिली हार को भुलाकर नए ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान (Etv Bharat)

सरकार किसानों के वादे से मुकर रही

बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से मुखातिब होते झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अभी हनीमून पर है सरकार ने जो वादा किया था वो पूरा करें. सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी की सभी महिलाओं को उनका हक मिलेगा, 2500 रुपये की सही हकदार इस राज्य की विधवा महिलाएं हैं लेकिन सरकार उन्हें सम्मान नहीं दे पा रही है. किसानों के लिए बड़ी घोषणा हुई थी कि 3200 रुपए क्विंटल के मुल्य से धान खरीदी जाएगी लेकिन भारत सरकार के द्वारा जो राशि उपलब्ध कराई जाती है उसमें सिर्फ इस सरकार ने एक सौ रुपय प्रति क्विंटल देने का काम कर रही है वो भी बोनस के रूप में.

नहीं मिल रहा साढ़े चार सौ का सिलेंडर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढ़े चार सौ का रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. भाजपा समय का इंतजार कर रही है इनको मुंहतोड़ जवाब देगी. इस सरकार ने अबतक सर्वजन पेंशन देने में अक्षम साबित हो रही है बुजुर्ग लोगों का पेंशन बंद है.

गढ़वा पहुंचने पर हुआ स्वागत

इससे पहले बाबूलाल मरांडी का गढ़वा पहुंचने पर तहले नदी पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता विनय चौबे के घर पहुंच कर उन्हें ढाढस बंधाया. बता दें कि भाजपा नेता के पुत्र का बीमारी के दौरान निधन हो गया था.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप, किसानों के साथ वादाखिलाफी का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें- कंबल की घटिया आपूर्ति पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा, कहा- हर खरीदारी में हो रहा भ्रष्टाचार

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष और भाजपा में छिड़ी जंग, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत से पूछे कई सवाल, झामुमो का काउंटर अटैक

गढ़वाः शहर के पिंडरा स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी द्वारा किया गया. इस मौके पर उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ सभा की और सदस्यता अभियान पर चर्चा की. उन्होंने हेमंत सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने किए गए वादों से हेमंत सरकार मुकर रही है.

गढ़वा शहर के पिंडरा स्थित नए भाजपा जिला कार्यालय का उद्घाटन शनिवार को विधिवत पूजा पाठ कर झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने फीता काटकर किया. इसके बाद कार्यालय परिसर के ग्राउंड में एक सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में कई लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में मिली हार को भुलाकर नए ऊर्जा के साथ पार्टी को मजबूती प्रदान करने की अपील की.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का बयान (Etv Bharat)

सरकार किसानों के वादे से मुकर रही

बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से मुखातिब होते झारखंड सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार अभी हनीमून पर है सरकार ने जो वादा किया था वो पूरा करें. सरकार ने चुनाव से पहले घोषणा की थी की सभी महिलाओं को उनका हक मिलेगा, 2500 रुपये की सही हकदार इस राज्य की विधवा महिलाएं हैं लेकिन सरकार उन्हें सम्मान नहीं दे पा रही है. किसानों के लिए बड़ी घोषणा हुई थी कि 3200 रुपए क्विंटल के मुल्य से धान खरीदी जाएगी लेकिन भारत सरकार के द्वारा जो राशि उपलब्ध कराई जाती है उसमें सिर्फ इस सरकार ने एक सौ रुपय प्रति क्विंटल देने का काम कर रही है वो भी बोनस के रूप में.

नहीं मिल रहा साढ़े चार सौ का सिलेंडर

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साढ़े चार सौ का रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की गई थी लेकिन उस पर सरकार चुप्पी साधे हुए है. भाजपा समय का इंतजार कर रही है इनको मुंहतोड़ जवाब देगी. इस सरकार ने अबतक सर्वजन पेंशन देने में अक्षम साबित हो रही है बुजुर्ग लोगों का पेंशन बंद है.

गढ़वा पहुंचने पर हुआ स्वागत

इससे पहले बाबूलाल मरांडी का गढ़वा पहुंचने पर तहले नदी पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद भाजपा नेता विनय चौबे के घर पहुंच कर उन्हें ढाढस बंधाया. बता दें कि भाजपा नेता के पुत्र का बीमारी के दौरान निधन हो गया था.

इसे भी पढ़ें- बाबूलाल मरांडी का हेमंत सरकार पर बड़ा आरोप, किसानों के साथ वादाखिलाफी का लगाया आरोप

इसे भी पढ़ें- कंबल की घटिया आपूर्ति पर बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार को घेरा, कहा- हर खरीदारी में हो रहा भ्रष्टाचार

इसे भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सत्ता पक्ष और भाजपा में छिड़ी जंग, बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत से पूछे कई सवाल, झामुमो का काउंटर अटैक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.