धनबादः पूर्व विधायक सूर्य सिंह बसेरा ने कहा है कि झारखंड में अब ना कांग्रेस-जेएमएम गठबंधन और ना ही बीजेपी गठबंधन चलेगा. इस विधानसभा चुनाव में तीसरे मोर्चे की झारखंड में सरकार बनेगी. 10 पार्टियों के समर्थन से बना यह गठबंधन सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. वहीं उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन को बड़ा घोटालेबाज कहा है.
पूर्व विधायक सह झारखंड नव निर्माण महासभा के संयोजक सूर्य सिंह बसेरा धनबाद पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन मुख्यमंत्री रहे, अब उनके बेटे हेमंत सोरेन झारखंड में मुख्यमंत्री हैं, लेकिन इन पिता पुत्र ने भी कोई काम झारखंड के लिए नहीं किया. बिहार से बड़ा चारा घोटाला यहां किया है. जमीन, माइनिंग, आलमगीर आलम घोटाला हेमंत सोरेन ने किया है. जमीन घोटाला मामले में अभी जमानत पर बाहर हैं.
बता दें कि झारखंड में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसे लेकर सत्ताधारी जेएमएम-कांग्रेस और राजद चुनावी तैयारी में जुट गए हैं. एनडीए भी सत्ताधारी पार्टी की खामियों को गिनाते हुए पूरी मजबूती के साथ चुनाव की तैयारी कर रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव को जीतने को लेकर छोटे-छोटे दल को मिलाकर तीसरा मोर्चा बनाया जा रहा है.
धनबाद में पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि इस बार झारखंड में झामुमो गठबंधन या बीजेपी गठबंधन अब नहीं चलेगा. राज्य में तीसरा गठबंधन झारखंड नव निर्माण महासभा का उदय हो चुका है. 10 पार्टी ने मिलकर तीसरा मोर्चा बनाया है, जो सभी 81 विधानसभा सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेंगे.
उन्होंने बताया कि 29 जुलाई को रांची में झारखंड नव निर्माण महासभा का गठन हुआ. जिसमें दस राजनीतिक दलों ने अपनी सहमति दी है. 24 वर्षों में झारखंड की जनता 13 मुख्यमंत्री देख चुकी है. इस राज्य में बीजेपी 17 साल शासन में रही, लेकिन ना ही नियोजन नीति और न ही स्थानीय नीति ही ला पाई.