हरियाणा

haryana

राव इंद्रजीत पर भारी पड़े राव नरबीर, बीजेपी से टिकट पक्का! अमित शाह से मुलाकात के बाद समर्थकों ने फोड़े पटाखे - RAO NARBIR MEETS AMIT SHAH

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Sep 3, 2024, 10:50 PM IST

Updated : Sep 3, 2024, 11:03 PM IST

RAO NARBIR MEETS AMIT SHAH: विधानसभा चुनाव में टिकट को लेकर बीजेपी के पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री राव नरबीर मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले. अमित शाह से मिलने के बाद उनके समर्थकों ने गुरुग्राम में पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. माना जा रहा है कि उनका टिकट पक्का हो गया है.

RAO NARBIR MEETS AMIT SHAH
अमित शाह के साथ मुलाकात करते राव नरबीर (बाएं) और पटाखे फोड़ते समर्थक (दाएं) (Photo- ETV Bharat)

राव इंद्रजीत पर भारी पड़े राव नरबीर, बीजेपी से टिकट पक्का! (वीडियो- ईटीवी भारत)

गुरुग्राम: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राव नरबीर बीजेपी से एक बार फिर टिकट लेने की कवायद में लगे हैं. बीच में खबर सामने आर ही थी कि उन्हें टिकट नहीं मिलने की संभावना है, जिससे नाराज होकर वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच मंगलवार को राव नरबीर ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह से मिलने के बाद राव नरबीर के समर्थकों में खुशी का माहौल है.

राव नरबीर समर्थकों ने मनाया जश्न

राव नरबीर के दिल्ली में अमित शाह से मिलने के बाद गुरुग्राम में उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बताया जा रहा है कि राव नरबीर को टिकट मिलने को लेकर हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद उनके समर्थक खुश है. उन्होंने पटाखे फोड़कर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. राव नरबीर गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से टिकट मांग रहे हैं. वो 2014 में इस सीट से विधायक चुने गये थे और मनोहर लाल के पहले कार्यकाल में वो पीडब्ल्यूडी मंत्री भी थे. लेकिन 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर मनीष यादव को उम्मीदवार बनाया था, और ये सीट बीजेपी हार गई थी.

2019 में कट गया था राव नरबीर का टिकट

बादशाहपुर सीट से 2019 में निर्दलीय राकस दौलताबाद विजयी हुए थे. राकेश दौलताबाद की इसी साल हार्ट अटैक से मौत हो गई. राव नरबीर दक्षिण हरियाणा के बड़े नेता हैं. यादव होने के चलते उनका अच्छा वोट बैंक है. इसीलिए उनकी नाराजगी एक बार फिर इस सीट और गुरुग्राम में बीजेपी के लिए भारी पड़ सकती है. फिलहाल यहां बीजेपी का कोई बड़ा चेहरा नहीं है. शायद इसीलिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उनके नाम पर विचार करे. अमित शाह से मिलने के बाद राव नरबीर समर्थकों की खुशी इसी बात का इशारा है.

राव इंद्रजीत कर रहे राव नरबीर का विरोध!

इन खबर पर भरोसा करें तो राव नरबीर के कांग्रेस में जाने की अटकलों पर फिलहाल विराम लग गया है. सूत्रों की मानें तो केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह राव नरबीर के टिकट का विरोध कर रहे हैं. राव इंद्रजीत सुधा यादव के लिए टिकट की पैरवी कर रहे हैं. अब देखने वाली बात है कि बीजेपी बादशाहपुर सीट से किसे टिकट देकर मैदान में उतारती है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा चुनाव में BJP को मिलकर हरायेगी कांग्रेस-AAP-सपा की तिकड़ी! राहुल गांधी ने बनया ये फार्मूला

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आप पार्टी से गठबंधन के लिए कांग्रेस ने बनाई कमेटी, सीटों के बंटवारे पर फंसा पेंच!

ये भी पढ़ें- कांग्रेस और आप गठबंधन पर बोले बावरिया- वोटों का बंटवारा नहीं होने दिया जाएगा

Last Updated : Sep 3, 2024, 11:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details