गुरुग्राम: बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राव नरबीर बीजेपी से एक बार फिर टिकट लेने की कवायद में लगे हैं. बीच में खबर सामने आर ही थी कि उन्हें टिकट नहीं मिलने की संभावना है, जिससे नाराज होकर वो कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इन्हीं चर्चाओं के बीच मंगलवार को राव नरबीर ने दिल्ली में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. अमित शाह से मिलने के बाद राव नरबीर के समर्थकों में खुशी का माहौल है.
राव नरबीर समर्थकों ने मनाया जश्न
राव नरबीर के दिल्ली में अमित शाह से मिलने के बाद गुरुग्राम में उनके समर्थकों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया. बताया जा रहा है कि राव नरबीर को टिकट मिलने को लेकर हरी झंडी मिल गई है, जिसके बाद उनके समर्थक खुश है. उन्होंने पटाखे फोड़कर और मिठाई खिलाकर खुशी मनाई. राव नरबीर गुरुग्राम की बादशाहपुर सीट से टिकट मांग रहे हैं. वो 2014 में इस सीट से विधायक चुने गये थे और मनोहर लाल के पहले कार्यकाल में वो पीडब्ल्यूडी मंत्री भी थे. लेकिन 2019 में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर मनीष यादव को उम्मीदवार बनाया था, और ये सीट बीजेपी हार गई थी.
2019 में कट गया था राव नरबीर का टिकट
बादशाहपुर सीट से 2019 में निर्दलीय राकस दौलताबाद विजयी हुए थे. राकेश दौलताबाद की इसी साल हार्ट अटैक से मौत हो गई. राव नरबीर दक्षिण हरियाणा के बड़े नेता हैं. यादव होने के चलते उनका अच्छा वोट बैंक है. इसीलिए उनकी नाराजगी एक बार फिर इस सीट और गुरुग्राम में बीजेपी के लिए भारी पड़ सकती है. फिलहाल यहां बीजेपी का कोई बड़ा चेहरा नहीं है. शायद इसीलिए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व उनके नाम पर विचार करे. अमित शाह से मिलने के बाद राव नरबीर समर्थकों की खुशी इसी बात का इशारा है.