अंबाला :हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने जातिगत जनगणना कराने की कांग्रेस की मांग को लेकर संसद के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर करारा वार किया है.
राहुल गांधी पर अनिल विज का तंज :राहुल गांधी के जातिगगत जनगणना कराने की मांग को लेकर अनिल विज ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा है कि राहुल गांधी जातिगत जनगणना कराने की बात कर रहे हैं, ऐसे में वे राहुल गांधी से पूछना चाहते हैं कि जो क्रॉस ब्रीड हो यानि जिसका दादा पारसी हो और मां इटालियन हो तो उसको किस जाति में लिखा जाएगा.
नायब सिंह सैनी का वार :वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने भी राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि "राहुल गांधी कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जिससे समाज और देश को नुकसान हो. जाति जनगणना को लेकर सरकार अपने तरीके से काम कर रही है. पीएम मोदी ने कहा है कि आज देश में तीन जाति हैं, एक जाति गरीब की है, एक जाति महिला की है, एक जाति किसान की है. जब गरीब का विकास हो जाएगा तो अपने आप भारत विकसित देश बन जाएगा. इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है."
राहुल गांधी ने की थी जातिगत जनगणना कराने की मांग : आपको बता दें कि राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा था कि देश का बजट बनाने वालों में दलित और ओबीसी जाति से आने वाले लोगों को शामिल नहीं किया जाता. उन्होंने हलवा सेरेमनी की फोटो दिखाते हुए पूछा था कि इसमें कितने लोग पिछड़ी और दलित जातियों से हैं. इसके बाद उन्होंने जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी.