झालावाड़.शहर के खेल संकुल परिसर में शनिवार को 10वीं अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज हुआ. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता का शुभारंभ राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया. इस दौरान सांसद दुष्यंत सिंह, विधायक कालूराम मेघवाल, गोविंद रानीपुरिया, संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ के साथ ही पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर समेत पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे.
1100 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा :अंतर संभागीय सिविल सेवा खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ध्वजारोहण कर किया. इस दौरान उन्होंने खेल में भाग ले रहे सभी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई. साथ ही मैदान में क्षेत्र के सांसद व उनके बेटे दुष्यंत सिंह बैटिंग करते नजर आए. इस प्रतियोगिता में प्रदेश के 10 संभागों की कुल 11 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिसमें करीब 1100 खिलाड़ी क्रिकेट, टेनिस, टेबल टेनिस, कबड्डी सहित विभिन्न खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे.