हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

"जिन पर हो रही ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी, उन्हें सुक्खू सरकार का संरक्षण प्राप्त" - Jairam Thakur Slams CM Sukhu - JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU

Jairam Thakur criticized Sukhu govt over ED and IT raids: पिछले दिनों हमीरपुर में कारोबारियों के यहां ईडी और इनकम टैक्स की रेड को लेकर पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा 18 महीने की सुक्खू सरकार में इतने बड़े भ्रष्टाचार के मामले का आरोप लगना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Jairam Thakur criticized Sukhu govt
जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 3:12 PM IST

Updated : Jul 10, 2024, 4:12 PM IST

जयराम ठाकुर का सुक्खू सरकार पर हमला (ETV Bharat)

शिमला: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में कई कारोबारी पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है, जिससे हड़कम मच गया है. वहीं, अब विपक्ष सुक्खू सरकार का इन कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 18 महीने के कार्यकाल में सरकार पर जिस तरह से भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लग रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "एजेंसी द्वारा जिन लोगों पर छापेमारी की गई, वह राजनीतिक नहीं है. लेकिन लोगों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. यह प्रभावशाली लोग हैं और इन लोगों ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. मामले में अभी जांच जारी है. ऐसे में इस बारे में कुछ अधिक कहना उचित नहीं है. वर्तमान सरकार के छोटे से कार्यकाल में भ्रष्टाचार के इतने बड़े आरोप लगना दुर्भाग्यपूर्ण है.

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. 100 से ज्यादा हत्याएं, 300 से ज्यादा बलात्कार के मामले सामने आ चुके हैं. दिनदहाड़े गोलीकांड हो रहे हैं. नालागढ़ में नशा तस्करों को राजनीतिक लोग संरक्षण दे रहे हैं और लोग इस बात को कह रहे हैं. प्रदेश के वर्तमान हालात को देखते हुए नेतृत्व परिवर्तन की नहीं सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने हिमाचल की तीन विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा तीनों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को प्रभावित करने के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. जिस तरह इन उपचुनाव में सरकार द्वारा सरकारी मशीनरी का प्रयोग चुनाव को प्रभावित करने के लिए किया गया, ऐसा हिमाचल के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है.

जयराम ठाकुर ने आरोप लगाया कि सरकारी कर्मचारियों को सख्त आदेश दिए गए हैं, ठेकेदारों के यहां छापेमारी की गई. नेताओं के पीछे सीआईडी के जवान सिविल ड्रेस में भेजे गए. लोग कांग्रेस की नीतियों से परेशान है और इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनता का रुझान भाजपा के पक्ष है.

ये भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के करीबियों की घोटाले में संलिप्तता, ईडी ने किया खुलासा: सूत्र

Last Updated : Jul 10, 2024, 4:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details