शिमला: हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर में कई कारोबारी पर ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी हो रही है, जिससे हड़कम मच गया है. वहीं, अब विपक्ष सुक्खू सरकार का इन कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगा रही है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने ईडी और इनकम टैक्स की छापेमारी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 18 महीने के कार्यकाल में सरकार पर जिस तरह से भ्रष्टाचार के बड़े आरोप लग रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने कहा, "एजेंसी द्वारा जिन लोगों पर छापेमारी की गई, वह राजनीतिक नहीं है. लेकिन लोगों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. यह प्रभावशाली लोग हैं और इन लोगों ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है. मामले में अभी जांच जारी है. ऐसे में इस बारे में कुछ अधिक कहना उचित नहीं है. वर्तमान सरकार के छोटे से कार्यकाल में भ्रष्टाचार के इतने बड़े आरोप लगना दुर्भाग्यपूर्ण है.
जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठाए, उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चरमरा गई है. 100 से ज्यादा हत्याएं, 300 से ज्यादा बलात्कार के मामले सामने आ चुके हैं. दिनदहाड़े गोलीकांड हो रहे हैं. नालागढ़ में नशा तस्करों को राजनीतिक लोग संरक्षण दे रहे हैं और लोग इस बात को कह रहे हैं. प्रदेश के वर्तमान हालात को देखते हुए नेतृत्व परिवर्तन की नहीं सत्ता परिवर्तन की आवश्यकता है.