हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई सीएम सुक्खू की फिल्म: जयराम ठाकुर - Jairam Thakur Targets CM Sukhu - JAIRAM THAKUR TARGETS CM SUKHU

Jairam Thakur Targets CM Sukhu: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के फ्लॉप फिल्म के बयान पर तंज कसते हुए कहा कि हमने 5 साल का कार्यकाल पूरा किया, लेकिन सीएम सुक्खू की फिल्म सिर्फ 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई.

Jairam Thakur Targets CM Sukhu
सीएम सुक्खू पर जयराम ठाकुर का पलटवार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 9:39 PM IST

जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat)

धर्मशाला: नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के फ्लॉप फिल्म के बायन पर पलटवार किया है. जयराम ठाकुर ने कहा कि आजकल सीएम सुक्खू बड़े उत्साहित हैं, जयराम के लिए बहुत सारी बातों का जिक्र कर रहे हैं और कह रहे हैं कि जयराम की फिल्म फ्लॉप होने वाली है. जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर तंज कसते हुए कहा कि हमने तो अपना 5 साल का कार्यकाल पूरा किया. प्रदेश की जनता का पूरा साथ मिला. सभी चुने हुए प्रतिनिधियों का पूरा सहयोग मिला, लेकिन आपकी फिल्म तो 14 महीनों में ही फ्लॉप हो गई.

'प्रदेश के बिगड़े हालातों के जिम्मेदार सीएम सुक्खू'

जयराम ठाकुर ने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के गृह जिले में 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. गृह जिले के 5 विधायकों में 3 ने सीएम सुक्खू को नमस्ते कह दिया और अपनी राह पर चल दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जो भी स्थितियां बनी हैं, उसका दोष भाजपा को दिया जा रहा है. सीएम सुक्खू कह रहे हैं कि ये सब भारतीय जनता पार्टी ने किया है, भाजपा के साथ जो विधायक चुनाव लड़ रहे हैं, उनकी वजह से हुआ है. जयराम ने कहा कि ये किसी की वजह से नहीं हो रहा है, ये सब सीएम सुक्खू की कृपा से हुआ है. जब विधायक चार-चार घंटे सीएम का इंतजार करते रहे, लेकिन सीएम अपने उन साथिओं के साथ मशरूफ रहे, जो वार्ड का चुनाव नहीं लड़े, लेकिन उन्हें केबिनेट रैंक के साथ औहदे देकर सचिवालय में बिठाया गया है.

'4 जून को केंद्र के साथ हिमाचल में भी बनेगी भाजपा सरकार'

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस अपने कांगड़ा-चंबा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी को आसमां में उड़ा रही है, जबकि हमारा प्रत्याशी पैदल चलते हुए आगे बढ़ रहा है. इस बार के लोकसभा चुनाव में कांगड़ा-चंबा से ऐतिहासिक जीत दर्ज होगी. जिसमें सभी का योगदान जरूरी है. जयराम ठाकुर ने कहा कि 4 जून को दिल्ली में भाजपा की सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे. उसी दिन हिमाचल में भी भाजपा की सरकार बनने का मार्ग तैयार हो जाएगा. जयराम ने कहा कि अभी तक चुनाव होने हैं, वोटिंग होनी है और नतीजे निकलने हैं, लेकिन देशभर के साथ दुनिया भर में नतीजे पहले ही तय हो चुके हैं कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं:"4 जून को फ्लॉप होगी 'कंगना मंडी के अंगना' फिल्म, जयराम की पहले भी बुरी तरह पिट चुकी है दो मूवी"

ABOUT THE AUTHOR

...view details