मंडी: हिमाचल प्रदेश में नशा युवाओं की जान ले रही है. नशे की ओवरडोज से कई युवा अपनी जान गवां रहे हैं. ताजा मामला मंडी शहर से सामने आया है. जहां इंदिरा मार्केट के पास एक सार्वजनिक शौचालय में एक युवक की लाश मिली है. वहीं, मौके पर सिरिंज, माचिस और सिगरेट का पैकेट मिला है. ऐसे में नशे के ओवरडोज से मौत का अंदेशा जताया जा रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के सही कारण का पता चल पाएगा.
मंडी शहर की इंदिरा मार्केट में एक शौचालय में 26 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. वहीं, शव के पास सिरिंज, माचिस और सिगरेट का पैकेट मिला हैं. जिससे प्रारंभिक तौर पर यह मामला नशे की ओवरडोज के कारण हुई मौत का प्रतीत हो रहा है. मृतक की पहचान 26 वर्षीय लोकेश उर्फ लब्बू के रूप में हुई है, जो मंडी शहर के टारना वार्ड का रहने वाला था.
जानकारी के अनुसार लोकेश आज शाम टॉयलेट में गया और दरवाजे को अंदर से बंद कर लिया. करीब दो घंटों तक जब दरवाजा नहीं खुला तो वहां मौजूद सफाई कर्मी ने टॉयलेट में ऊपर से झांककर देखा तो युवक बेसुध अवस्था में पड़ा दिखा. इसकी सूचना सफाई कर्मियों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शौचालय का दरवाजा खोला तो देखा कि युवक की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक के पास से पुलिस को सिरिंज, सिगरेट का पैकेट और माचिस मिली है.
एएसपी मंडी सागर चंद्र ने मामले की जानकारी दी. एएसपी मंडी ने कहा, "युवक की मौत के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. मृतक के परिजनों को सूचित किया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा".
बताया जा रहा है कि लोकेश काफी समय से नशे की चंगुल में फंसा हुआ था. नशाखोरी के चलते ही उसने एक-दो बार चोरी करने का प्रयास भी किया. यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन पुलिस ने लोकेश को हिदायत देकर परिजनों के हवाले कर दिया था.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में मात्र 40 रुपये के लिए साथी मजदूर की हत्या, पुलिस में मामला दर्ज