ETV Bharat / bharat

दुल्हन खुद दूल्हे के घर लेकर आ गई बारात, कनाडा से पंजाब में आकर की ऐसी शादी.... - NRI COUPLE MARRIAGE

कनाडा से पंजाब में आकर दुल्हन हरमन और दूल्हा दुर्लभ ने खेत खलिहान में शादी रचाई. जिसकी चर्चा चारो तरफ हो रही है.

दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की
दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Feb 21, 2025, 3:52 PM IST

Updated : Feb 21, 2025, 3:58 PM IST

फिरोजपुर: आजकल शादी में लोग करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. कई लोग तो बड़े-बड़े महंगे मैरिज पैलेसो में शादी कर रहे है. ऐसे में कनाडा में रहने वाला एक जोड़ा पंजाब में आकर शादी रचाई. राज्य के सीमावर्ती जिले के गांव करी कलां में हुई एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस एनआरआई जोड़े की वेडिंग डेस्टिनेशन जयपुर के पहाड़ या महल नहीं, बल्कि 'मैदान' था.

एनआरआई जोड़े ने अलग अंदाज में अपनी शादी का आयोजन किया था. एक और खास बात यह रही कि यहां लड़का नहीं, बल्कि लड़की बारात लेकर पहुंची. शादी लड़के के खेत में खड़ी फसलों के बीच लगाए गए टेंट में हुई, जो किसी महल के अंदर की सजावट से कम नहीं लग रहा था. खड़ी फसलों के बीच लगाए गए टेंट की खूबसूरती और शादी की पूरी व्यवस्था भी जबरदस्त लग रही थी. शादी का मंडप और मिठाइयों, खाने पीने की चीजों तक में किसानों की मेहनत और गांव की मिट्टी की खुशबू आ रही थी. यह शादी दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से प्रेरित था.

दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की
दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की (ETV Bharat)

एनआरआई जोड़ा कनाडा से पंजाब लौटकर अपने गांव में शादी करने की अलग योजना बनाई. शादी में बांटी गई मिठाई के डिब्बों को भी किसान से जुड़े नारों से सजाया गया था और मिठाइयों के साथ शहद भी बांटा गया. इसके साथ ही दूल्हे की शेरवानी पर गेहूं की बालियां उकेरी हुई थीं, जो फसल के प्रकार और शिक्षा को दर्शा रही थीं. खेत में शादी का मंडप होने के कारण पूरा विवाह स्थल हरा-भरा नजर आ रहा था.

दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की
दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की (ETV Bharat)

इस खड़ी फसल के बीच लगाया गया शादी का टेंट बेहद खूबसूरत लग रहा था. एक तरफ फसलें लहरा रही थीं तो दूसरी तरफ दूल्हा-दुल्हन के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश था. विवाह स्थल को हरे-भरे पौधों से सजाया गया था और शादी के बाद रिश्तेदारों को पौधे देकर विदा किया गया. दूल्हा दुर्लभ और दुल्हन हरमन ने कहा कि वे पिछले साल दिल्ली में हुए किसान आंदोलन से काफी प्रेरित हुए थे.

ऐसी वेडिंग डेस्टिनेशन आपने नहीं देखी होगी
ऐसी वेडिंग डेस्टिनेशन आपने नहीं देखी होगी (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि, कनाडा में भी किसान आंदोलन का यथासंभव समर्थन किया और अब उन्होंने अपनी पूरी शादी खेती को समर्पित कर दी है और युवाओं को मार्गदर्शन देना चाहते हैं कि वे जमीन से जुड़े रहें. दूल्हा दुर्लभ सिंह और दुल्हन हरमन ने कहा, "हम खेतों में खड़ी फसलों के बीच टेंट लगाकर शादी कर रहे हैं. दुल्हन हरमन ने कहा, "शादी के बाद लड़के की हर चीज पर पत्नी का हक होता है, इसलिए ये खेत भी दुर्लभ हैं और इसलिए मैंने यहां शादी करने का विचार किया.

ये भी पढ़ें: प्यार के संग संस्कृतियों का मिलनः आंध्र प्रदेश के डॉक्टर ने अमेरिकी शिक्षिका से किया विवाह

फिरोजपुर: आजकल शादी में लोग करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. कई लोग तो बड़े-बड़े महंगे मैरिज पैलेसो में शादी कर रहे है. ऐसे में कनाडा में रहने वाला एक जोड़ा पंजाब में आकर शादी रचाई. राज्य के सीमावर्ती जिले के गांव करी कलां में हुई एक शादी की चर्चा हर तरफ हो रही है. इस एनआरआई जोड़े की वेडिंग डेस्टिनेशन जयपुर के पहाड़ या महल नहीं, बल्कि 'मैदान' था.

एनआरआई जोड़े ने अलग अंदाज में अपनी शादी का आयोजन किया था. एक और खास बात यह रही कि यहां लड़का नहीं, बल्कि लड़की बारात लेकर पहुंची. शादी लड़के के खेत में खड़ी फसलों के बीच लगाए गए टेंट में हुई, जो किसी महल के अंदर की सजावट से कम नहीं लग रहा था. खड़ी फसलों के बीच लगाए गए टेंट की खूबसूरती और शादी की पूरी व्यवस्था भी जबरदस्त लग रही थी. शादी का मंडप और मिठाइयों, खाने पीने की चीजों तक में किसानों की मेहनत और गांव की मिट्टी की खुशबू आ रही थी. यह शादी दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन से प्रेरित था.

दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की
दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की (ETV Bharat)

एनआरआई जोड़ा कनाडा से पंजाब लौटकर अपने गांव में शादी करने की अलग योजना बनाई. शादी में बांटी गई मिठाई के डिब्बों को भी किसान से जुड़े नारों से सजाया गया था और मिठाइयों के साथ शहद भी बांटा गया. इसके साथ ही दूल्हे की शेरवानी पर गेहूं की बालियां उकेरी हुई थीं, जो फसल के प्रकार और शिक्षा को दर्शा रही थीं. खेत में शादी का मंडप होने के कारण पूरा विवाह स्थल हरा-भरा नजर आ रहा था.

दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की
दुर्लभ और हरमन ने कनाडा से आकर पंजाब के गांव में शादी की (ETV Bharat)

इस खड़ी फसल के बीच लगाया गया शादी का टेंट बेहद खूबसूरत लग रहा था. एक तरफ फसलें लहरा रही थीं तो दूसरी तरफ दूल्हा-दुल्हन के लिए श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश था. विवाह स्थल को हरे-भरे पौधों से सजाया गया था और शादी के बाद रिश्तेदारों को पौधे देकर विदा किया गया. दूल्हा दुर्लभ और दुल्हन हरमन ने कहा कि वे पिछले साल दिल्ली में हुए किसान आंदोलन से काफी प्रेरित हुए थे.

ऐसी वेडिंग डेस्टिनेशन आपने नहीं देखी होगी
ऐसी वेडिंग डेस्टिनेशन आपने नहीं देखी होगी (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि, कनाडा में भी किसान आंदोलन का यथासंभव समर्थन किया और अब उन्होंने अपनी पूरी शादी खेती को समर्पित कर दी है और युवाओं को मार्गदर्शन देना चाहते हैं कि वे जमीन से जुड़े रहें. दूल्हा दुर्लभ सिंह और दुल्हन हरमन ने कहा, "हम खेतों में खड़ी फसलों के बीच टेंट लगाकर शादी कर रहे हैं. दुल्हन हरमन ने कहा, "शादी के बाद लड़के की हर चीज पर पत्नी का हक होता है, इसलिए ये खेत भी दुर्लभ हैं और इसलिए मैंने यहां शादी करने का विचार किया.

ये भी पढ़ें: प्यार के संग संस्कृतियों का मिलनः आंध्र प्रदेश के डॉक्टर ने अमेरिकी शिक्षिका से किया विवाह

Last Updated : Feb 21, 2025, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.