झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत हुई खराब, जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में हुए भर्ती - FORMER CM CHAMPAI SOREN

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत खराब हो गई है. इसके बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है.

Former CM Champai Soren
अस्पताल में चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 17, 2025, 5:35 PM IST

Updated : Jan 17, 2025, 5:46 PM IST

जमशेदपुर:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. पिछले कुछ दिनों से चंपाई सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी और वे कमजोरी महसूस कर रहे थे.

अस्पताल में चंपाई सोरेन (ईटीवी भारत)

झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार ने बताया कि हॉस्पिटल में वे डॉक्टर की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें पिछले कुछ दिनों से लगातार लूज मोशन की शिकायत थी. घरेलू उपचार के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनके साथ उनके छोटे बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद हैं.

वहीं, जैसे ही चंपाई सोरेन के समर्थकों को पता चला कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वे लोग अस्पताल पहुंचने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी ने बताया कि उनकी तबीयत मे सुधार हो रहा है. जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाएंगे तब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा.

चंपाई सोरेन झामुमो नेता हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि जब हेमंत सोरेन जेल से निकले तो चंपाई सोरेन ने ना सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि कुछ दिनों के बाद उन्होंने झामुमो भी छोड़ दी और बीजेपी में शामिल हो गए. झारखंड विधानसभा चुनाव में वे बीजेपी की टिकट पर सरायकेला से चुनाव लड़े और जीत हासिल की.

ये भी पढ़ें:

क्या बीजेपी में पड़ गई है फूट, रघुवर दास के कार्यक्रम से बड़े नेताओं ने क्यों बनाई दूरी, यहां जानिए

चंपाई सोरेन के आरोपों पर प्रदीप यादव का जवाब- हर बात का जिक्र होना जरूरी नहीं, कमिटमेंट मतलब कमिटमेंट

Last Updated : Jan 17, 2025, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details