जमशेदपुर:झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया है. पिछले कुछ दिनों से चंपाई सोरेन की तबीयत ठीक नहीं थी और वे कमजोरी महसूस कर रहे थे.
झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार ने बताया कि हॉस्पिटल में वे डॉक्टर की निगरानी में हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्हें पिछले कुछ दिनों से लगातार लूज मोशन की शिकायत थी. घरेलू उपचार के बाद भी जब तबीयत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें टीएमएच में भर्ती कराया गया. अस्पताल में उनके साथ उनके छोटे बेटे बाबूलाल सोरेन भी मौजूद हैं.
वहीं, जैसे ही चंपाई सोरेन के समर्थकों को पता चला कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है वे लोग अस्पताल पहुंचने लगे. पूर्व मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार चंचल गोस्वामी ने बताया कि उनकी तबीयत मे सुधार हो रहा है. जब तक वे पूरी तरह स्वस्थ्य नहीं हो जाएंगे तब तक उन्हें अस्पताल में भर्ती रखा जाएगा.