राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले-उपचुनाव जीतेंगे, नरेश मीणा के सवाल पर साधी चुप्पी - GEHLOT CLAIMS VICTORY IN BYELECTION

पूर्व सीएम गहलोत ने उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की जीत की बात कही है. हालांकि नरेश मीणा के संबंध में सवाल को वे टाल गए.

ex CM Ashok Gehlot
पूर्व सीएम अशोक गहलोत (ETV Bharat Jodhpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 29, 2024, 6:00 PM IST

जोधपुर:पूर्व सीएम अशोक गहलोत का कहना है कि राजस्थान के उपचुनाव के साथ महाराष्ट्र-झारखंड का भी चुनाव कांग्रेस जीतेगी. सभी लोग मिलकर प्रचार कर रहे हैं, माहौल अच्छा हैं. मंगलवार को जोधपुर आए गहलोत से जब एअरपोर्ट पर पूछा गया कि दौसा से नरेश मीणा निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं, इसका क्या असर होगा, तो वे चुप्पी साध गए.

नरेश मीणा के सवाल पर क्या बोले अशोक गहलोत (ETV Bharat Jodhpur)

गहलोत दीवाली के अवसर पर जोधपुर आए हैं. मंगलवार को वे कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. संभवत कल वे वापस जयपुर जाएंगे. गहलोत के जोधपुर पहुंचने पर एअरपोर्ट पर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. इससे पहले जेडीए के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह सोलंकी, नगर निगम उत्तर की महापौर कुंति देवड़ा सहित अन्य कांग्रेसियों ने उनकी अगुवानी की.

पढ़ें:Rajasthan: पूर्व सीएम गहलोत बोले-भ्रम फैलाना किरोड़ी की मास्टरी, डोटासरा ने कहा-भाई को टिकट मिलते ही उनकी भवानी जाग गई

नरेश मीणा ने बनाई हॉट सीट: देवली उनियारा सीट पर नरेश मीणा के निर्दलीय मैदान में उतरने से यहां मुकाबला त्रिकोणीय होना तय हो गया है. हमेशा की तरह यहां कांग्रेस ने यहां मीणा और भाजपा ने गुर्जर को मैदान में उतारा है. लेकिन इस बार नरेश मीणा के ताल ठोकने से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है. नरेश मीणा द्वारा किसी भी सूरत में नाम वापिस नहीं लिए जाने एलान कर दिया है. इसके बाद से कांग्रेस को मीणा मतों के विभाजन का खतरा सताने लगा है. मीणा पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के नाम पर भी वोट मांग रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं कर चुप्पी साध ली.

पढ़ें:Rajasthan: गहलोत ने भजनलाल सरकार को जमकर घेरा, महाराष्ट्र और प्रियंका गांधी पर दिया ये बड़ा बयान

हार के बाद कार्यकर्ताओं के बीच:गौरतलब है कि अशोक गहलोत सीएम रहते हुए जब भी चुनाव हारते हैं तो उसके बाद कार्यकर्ताओं के बीच जाते हैं. उनसे बातें करते हैं, उनसे पूछते हैं कि उन्होंने कितना काम करवाया, फिर भी हार गए. यह क्रम हर चुनाव के बाद होता रहा है. मंगलवार को भी उनके जोधपुर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं के साथ विचार विमर्श करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details