राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूर्व सीएम अशोक गहलोत बोले- पीएम मोदी चढ़ाते हैं अजमेर दरगाह में चादर, उनकी पार्टी के लोग केस कर फैला रहे भ्रम - NARENDRA MODI OFFERS CHAADAR

अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावों को लेकर कोर्ट ने स्वीकार की याचिका. मामले पर पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने दी प्रतिक्रिया.

Ajmer Sharif Dargah dispute
अशोक गहलोत का भाजपा पर बड़ा हमला (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2024, 12:45 PM IST

जयपुर :अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावों को लेकर याचिका को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि अजमेर दरगाह करीब आठ सौ साल पुरानी है, जहां पंडित नेहरू से लेकर पीएम नरेंद्र मोदी तक सभी प्रधानमंत्रियों की ओर से चादर चढ़ती है. इसके मायने होते हैं. एक तरफ आप चादर चढ़ा रहे हैं और दूसरी तरफ आपकी पार्टी के लोग केस कर रहे हैं. भ्रम फैला रहे हैं. गहलोत ने कहा कि यह कानून पास किया गया है कि 15 अगस्त, 1947 तक धार्मिक स्थलों की जो स्थिति है, उस पर कोई सवाल नहीं उठाया जाना चाहिए, ताकि शांति कायम रहे. लंबे समय तक शांति रही भी है. अब दो-चार साल में जब से भाजपा और आरएसएस की सरकारें बनी हैं. कुछ लोग धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं.

ध्रुवीकरण के आधार पर जीत रहे चुनाव :गहलोत ने कहा कि चुनाव चाहे महाराष्ट्र का हो या हरियाणा का हो या लोकसभा का हो. सारे चुनाव ध्रुवीकरण के आधार पर जीते जा रहे हैं. खुलकर धर्म के आधार पर ये लोग अपने टिकट बांटते हैं. स्थिति बड़ी विकट है. यह उनको देखना चाहिए, जो आज शासन में हैं. शासन में बैठे लोगों की जिम्मेदारी बहुत बड़ी होती है. सत्ता में जो हैं, उनकी जिम्मेदारी होती है कि विपक्ष को साथ लेकर चले. विपक्ष की भावना का आदर करें, जो ये नहीं कर रहे हैं. दुर्भाग्य से सत्ता पक्ष और विपक्ष में दूरियां इतनी ज्यादा हो चुकी हैं कि जैसे कोई दुश्मनी हो.

पूर्व सीएम अशोक गहलोत (ETV BHARAT JAIPUR)

इसे भी पढ़ें -अजमेर दरगाह विवाद पर मंत्री मदन दिलावर बोले- औरंगजेब-बाबर ने मंदिरों को तोड़कर बनवाई मस्जिदें, खुदाई से हो जाएगा फैसला

उन्होंने कहा कि जब कानून पास हो गया. उसके बावजूद मंदिर और दरगाह में फंसे रहेंगे कि किसमें क्या था. ज्यादा महत्व यह रखता है कि देश में इश्यू क्या है. महंगाई, बेरोजगारी, विकास का मुद्दा है. अर्थव्यवस्था और सामाजिक न्याय का मुद्दा है. सामाजिक व्यवस्था का विषय है. आज हम हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और फारसी की बात करते हैं. देश में अलग-अलग भाषाएं हैं. इस देश में अलग-अलग जातियां हैं. इस कुनबे को एक रखना ही बड़ी बात है. कांग्रेस ने एक रखा है और कामयाब रहे हैं.

आरएसएस पर भी उठाए सवाल :गहलोत ने कहा कि जब आरएसएस कहता है कि हम सांस्कृतिक संगठन हैं. हिंदुओं की रक्षा करते हैं. सब जातियों को साथ लेकर चलते हैं. दलित हो, ओबीसी हो या कोई और जाति का हो. सब हिंदू हैं, लेकिन हिंदुओं को ही एक नहीं कर पा रहे हैं. छुआछूत हो रही है, जो मानवता के लिए कलंक है. सबसे पहले आरएसएस को करना चाहिए कि छुआछूत दूर हो. भेदभाव को मिटाने के लिए आगे आएं.

मोदी को छुआछूत मिटाने की तारीख देनी चाहिए : गहलोत ने कहा कि मोदी कहते हैं कि ताली और थाली बजवा सकता हूं. कुछ भी कर सकता हूं और देश उनकी बात सुनता है तो सबसे पहले उनको यही काम करना चाहिए था. उन्हें एक तारीख देनी चाहिए कि इसके बाद छुआछूत नहीं होगी. मानव सभी एक समान हैं.

इसे भी पढ़ें -अजमेर दरगाह मामले पर राजनीतिक बयानबाजी तेज, मदन राठौड़ और बाबा बालकनाथ ने कही ये बात

आठ सौ साल पुरानी है अजमेर दरगाह :गहलोत ने कहा कि अजमेर दरगाह आठ सौ साल पुरानी है. देश-दुनिया के लोग यहां आते हैं. इनके एक्शन से केस हो गया. दुनियाभर के मुस्लिम भी आते हैं. हिंदुस्तान के हिंदू भी यहां आते हैं. प्रधानमंत्री कोई भी हो, चाहे कांग्रेस के हो या भाजपा के हो. पंडित नेहरू के जमाने से नरेंद्र मोदी तक सबकी दरगाह में चादर चढ़ती है. आप चादर भी चढ़ा रहे हैं और आपकी पार्टी के लोग कोर्ट में जाकर केस करते हैं. यह तो भ्रम फैलाया जा रहा है.

जहां अशांति हो, वहां नहीं हो सकता विकास : गहलोत ने कहा कि इससे एक कौम के लोग क्या सोचते होंगे. हर कौम में आपस में भेदभाव हो सकता है. धर्म के नाम पर नाइत्तेफाकी हो सकती है. अपने धर्म के बारे में कोई बात सोच सकते हैं. लेकिन अगर इतनी घृणा पैदा कर देंगे. विचारों और सोच में दूरी बढ़ा देंगे. तो जहां अशांति है. वहां विकास नहीं हो सकता. हिंसा है तो विकास ठप हो जाता है. यह बात पीएम मोदी को करनी चाहिए. अभी देश वो चला रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details