दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली की महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 रुपये महीने , अरविंद केजरीवाल का ऐलान - ARVIND KEJRIWAL

-रजिस्ट्रेशन जल्द होने वाले हैं शुरू, वोटर कार्ड होगा जरूरी -मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत हुआ था ऐलान

ARVIND KEJRIWAL IN BURARI PADYATRA
बुराड़ी विधानसभा में पदयात्रा के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (SOURCE: ARVIND KEJRIWAL X HANDLE)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 30, 2024, 6:52 AM IST

Updated : Nov 30, 2024, 11:29 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुराड़ी विधानसभा पहुंचे, यहां वो मुकुंदपुर में स्थानीय विधायक संजीव झा के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. हजारों की संख्या में पदयात्रा के दौरान लोग मौजूद रहे. मंच पर संबोधन के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बस मार्शलों को उनका रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बस मार्शलों के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे. वहीं दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही 1000 रुपये हर महीने मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. लेकिन लाभार्थी महिला के पास अपना वोटर आई कार्ड होना चाहिए. दिल्ली सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी.

बड़ी तादाद में शामिल हुए लोग, मंच पर पूर्व बस मार्शल ने बताया नौकरी खोने का दर्द
बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई. केजरीवाल ने पदयात्रा से पहले मंच पर लोगों को AAP को वोट देने की अपील की. बस से निकाले गए डीटीसी मार्शल ने अरविंद केजरीवाल को मंच पर संबोधित करते हुए रोक दिया और अपना खोया रोजगार पाने के लिए अरविंद केजरीवाल से अपील की. अरविंद केजरीवाल ने मार्शल को मंच पर बुलाकर आश्वासन दिया कि 2 दिन के बाद वह उनकी लड़ाई लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि गुजरात में पुलिस भी ठेकेदारी प्रथा पर में चल रही है. वही केंद्र सरकार ने दिल्ली में तमाम एजेंसियां प्राइवेट ठेकेदारी को सौंप दी है.जिसकी वजह से लोगों को रोजगार की दिक्कतें आ रही है.एक बार दिल्ली सरकार आम आदमी बनती है तो ठेकेदारी प्रथा के लिए एक बार फिर से बड़ा आंदोलन होगा और यह प्रथा खत्म की जाएगी जिससे सभी को रोजगार मिलेगा.

अरविंद केजरीवाल का ऐलान, महिलाओं को जल्द मिलेंगे 1000 रुपये (SOURCE: ETV BHARAT)

दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर विकास-अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी शासित दिल्ली और भाजपा शासित अन्य राज्यों की तुलना की. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में बहुत बेहतर काम हो रहा है और इन्हीं काम के नाम पर जनता आने वाले चुनाव में उन्हें वोट करें. इस दौरान स्थानीय विधायक संजीव झा भी लोगों से आम आदमी पार्टी को वोट करने की अपील करते सुनाई पड़े. आगामी विधानसभा चुनावों से पहले आम आदमी पार्टी चुनाव प्रचार के लिए सड़कों पर है और लोगों के बीच जा रही है. दावा किया जा रहा है कि इस बार भी दिल्ली में जनता AAP पर भरोसा जताएगी. आम लोग भी अपने नेता से मिलकर अपनी समस्याएं साझा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-दिल्ली विधानसभा में बोले केजरीवाल- लॉरेंस बिश्नोई गुजरात से दिल्ली में किसके इशारे पर मचा रहा आतंक

ये भी पढ़ें-DTC बसों से हटाए गए 10 हजार बस मार्शलों को भाजपा LG से कराएं बहाल: आतिशी

Last Updated : Nov 30, 2024, 11:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details