नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुराड़ी विधानसभा पहुंचे, यहां वो मुकुंदपुर में स्थानीय विधायक संजीव झा के साथ पदयात्रा में शामिल हुए. हजारों की संख्या में पदयात्रा के दौरान लोग मौजूद रहे. मंच पर संबोधन के दौरान पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने बस मार्शलों को उनका रोजगार दिलाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि बस मार्शलों के लिए हर लड़ाई लड़ेंगे. वहीं दिल्ली की महिलाओं को जल्द ही 1000 रुपये हर महीने मिलने शुरू हो जाएंगे. इसके लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. लेकिन लाभार्थी महिला के पास अपना वोटर आई कार्ड होना चाहिए. दिल्ली सरकार ने अपने 2024-25 के बजट में 18 साल से अधिक उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने 1,000 रुपये प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना की घोषणा की थी.
बड़ी तादाद में शामिल हुए लोग, मंच पर पूर्व बस मार्शल ने बताया नौकरी खोने का दर्द
बुराड़ी विधानसभा के मुकुंदपुर में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पदयात्रा में हजारों लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई. केजरीवाल ने पदयात्रा से पहले मंच पर लोगों को AAP को वोट देने की अपील की. बस से निकाले गए डीटीसी मार्शल ने अरविंद केजरीवाल को मंच पर संबोधित करते हुए रोक दिया और अपना खोया रोजगार पाने के लिए अरविंद केजरीवाल से अपील की. अरविंद केजरीवाल ने मार्शल को मंच पर बुलाकर आश्वासन दिया कि 2 दिन के बाद वह उनकी लड़ाई लड़ेंगे.उन्होंने कहा कि गुजरात में पुलिस भी ठेकेदारी प्रथा पर में चल रही है. वही केंद्र सरकार ने दिल्ली में तमाम एजेंसियां प्राइवेट ठेकेदारी को सौंप दी है.जिसकी वजह से लोगों को रोजगार की दिक्कतें आ रही है.एक बार दिल्ली सरकार आम आदमी बनती है तो ठेकेदारी प्रथा के लिए एक बार फिर से बड़ा आंदोलन होगा और यह प्रथा खत्म की जाएगी जिससे सभी को रोजगार मिलेगा.
दिल्ली में अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर विकास-अरविंद केजरीवाल