रांची: राज्य में भारतीय जनता पार्टी इन दिनों संविधान गौरव अभियान चला रही है. जिसके जरिए लोगों में हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान का पैगाम दिया जा रहा है. इसी के तहत राजधानी में रांची महानगर बीजेपी के द्वारा संविधान गौरव अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरुप्रकाश पासवान, पार्टी के कई विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए.
इस मौके पर वक्ताओं ने संविधान के महत्व और बाबा साहेब के योगदान की चर्चा करते हुए जय भीम के जमकर नारे लगाए. बतौर विशिष्ट अतिथि संगोष्ठी को संबोधित करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज अंबेडकर जी के विरासत की दावेदारी कर रही है. जिसने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को जिंदा में भी परेशान किया, अपमानित किया और मरणोपरांत भी अपमानित किया.
प्रवक्ता गुरू पासवान ने कहा कि भारत का संविधान 144 करोड़ देशवासियों की श्रद्धा है, जिसे कांग्रेस ने लगातार अपमानित किया है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने मंडल कमीशन का विरोध किया, आज राहुल गांधी जी विदेश की धरती पर आरक्षण का विरोध करते हैं. जब तक भाजपा है, आरक्षण को समाप्त करने की हिम्मत किसी में नहीं है.
विपक्ष की मंशा संविधान की रक्षा करना नहीं हैः अर्जुन मुंडा
पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशान साधते हुए कहा कि संविधान लेकर घूमने वाले जनता में भ्रम फैला रहे हैं. क्योंकि उनके पास कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. भारतीय जनता पार्टी पर एक साजिश के तहत संविधान बदलने का भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. संविधान लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के पहले से घूमने लगे कि जनता के बीच भ्रांति फैलाया जाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि इसके माध्यम से लोगों में मतभेद पैदा किया जाए, कैसे डराया जाए.