मेरठः सपा के वर्तमान विधायक व पूर्व केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश मंजूर को गैर इरादतन हत्या का आरोपी बनाया गया है. लखनऊ में बहुचर्चित आलाया अपार्टमेंट मामले में हज़रत गंज पुलिस ने चार्टशीट दाख़िल कर दी है. इसमे पिता, बेटे का नाम भी शामिल है. बता दें कि शाहिद मंजूर किठौर विधानसभा से विधायक भी हैं. शाहिद मंजूर सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके है.
शाहिद मंजूर को गैर इरादतन, सेवन क्रिमिनल एक्ट साजिश सहित अन्य धाराओं में आरोपी बनाया गया है. मंजूर ने अग्रिम कोर्ट में जमानत अर्जी भी डाली थी लेकिन अभी तक उनको कोई राहत नही दी गई है. वहीं, पुलिस शाहिद मंजूर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है. पुलिस अलाया कांड में शाहिद मंजूर, नवाजिश मंजूर, मोहम्मद तारिक,फ़हद यजदानी,सायम याजदारनी,के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
पुलिस ने चार्टशीट में लिखा है की आलाया अपार्टमेंट हादसे में कुछ घंटे पहले जो सीसीटीवी फुटेज तस्वीरे आईं हैं. इससे ये प्रमाणित होता है कि शाहिद मंजूर बिल्डिंग में खुदाई का काम करा रहे थे, इससे इमराम गिर गई और तीन लोगों की मौत हो गई.
बता दे कि 25 जनवरी 2023 को लखनऊ के हजरतगंज में वजीरहसन रोड पर 5 मंजिला आलाया अपार्टमेंट से गिरने से तीन लोगो की मौत हो गई थी. 16 मंजिला अपार्टमेंट की ऊपरी मंजिल पर एक पेंटहाउस था. इस मामले में हजरतगंज थाना कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी की ओर से नवाजिश मोहम्मद तारिक, फ़हद, सायम यजदानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. विवेचना में पूर्व केबिनेट मंत्री शाहिद मंजूर का नाम भी सामने आया था. इसके बाद मुकदमे में उनका नाम बढ़ाया गया था.