रायपुर : छत्तीसगढ़ वन विभाग के सभी मंडलों में 1484 वनरक्षक के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती निकली है. रायपुर वन मंडल में वनरक्षकों के 63 पदों के लिए भर्ती होनी है. इसकी प्रक्रिया 25 नवंबर से शुरू हुई है, जो 7 दिसंबर तक चलेगी. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत रायपुर के कोटा स्टेडियम में अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है.
कोटा स्टेडियम में फिजिकल टेस्ट : रायपुर के कोटा स्टेडियम में सुबह से ही अभ्यर्थी शारीरीक दक्षता परीक्षा देने पहुंचे. भर्ती प्रक्रिया के दौरान किसी तरह गड़बड़ी न हो, इसलिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है. शारीरिक माप जोख और सभी टेस्ट इलेक्ट्रॉनिक मशीन के जरिए लिया गया. अभ्यर्थियों की हाइट और सीने का माप भी मशीनों से लिया गया. सभी अभ्यर्थियों को एक बारकोड दिया गाय और पैर में एक गैजेट भी लगाया गया था. इससे अभ्यर्थी के 200 मीटर और 800 मीटर दौड़ का सही आंकड़ा फौरन मिल जाता है.
वनरक्षक भर्ती के लिए रायपुर में फिजिकल टेस्ट जारी (ETV Bharat)
फिजिकल टेस्ट के पहले हाइट नापी जा रही है. उसके बाद आधुनिक बारकोड दिया जा रहा है. पैर में भी सेंसर लगाए गए हैं. हमें उम्मीद है कि भर्ती पारदर्शिता के साथ होगी और हमारा सिलेक्शन होगा : अभ्यर्थी, वन रक्षक भर्ती
अभ्यर्थियों ने जमकर बहाया पसीना : फिजिकल टेस्ट के दौरान दौड़ के अलावा लंबी कूद और गोला फेंक में अभ्यर्थियों ने जमकर पसीना बहाया. लंबी कूद के दौरान अधिकतर अभ्यर्थी कम दूरी तक ही जंप लगा सके. जबकि, कुछ अभ्यर्थी लम्बी दूरी तक जंप मार कर आगे की प्रक्रिया में शामिल हो गए. लंबी कूद में हर एक अभ्यर्थियों को तीन बार मौका दिया गया. इसी तरह अभ्यर्थियों से गोला फेंक भी कराया गया.
यहां पर 200 मीटर और 800 मीटर दौड़, हाई जंप, गोला फेंक करवाया जा रहा है. लेकिन कुछ लोगों को लॉन्ग जंप से पहले दौड़ कराई जा रही है. दौड़ने से कुछ लोगों के पैर में मोच आ रही है. इसलिए उन्हें दौड़ के बाद हाई जंप करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है : अभ्यर्थी, वन रक्षक भर्ती
अभ्यर्थियों में दिखा उत्साह :फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे अभ्यर्थियों में से कुछ ने पहले भी यह परीक्षा दी है. वहीं, कुछ अभ्यर्थी इस परीक्षा में पहली बार शामिल हुए हैं, जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के बाद काफी उत्साहित नजर आए. कुछ का कहना था कि उन्हें सफलता मिलेगी तो कुछ कह रहे थे कि वे अच्छे से तैयारी नहीं कर पाए, इसलिए भर्ती की संभावना कम है. हालांकि, वे इस बात से भी खुश थे कि यहां आने से उन्हें इस भर्ती प्रक्रिया का अनुभव मिला है, जो आगे उनके काम आएगा.