लक्सर:हरिद्वार जिले के लक्सर में अलग-अलग जगहों पर गुलदार की आहट से लोगों में दहशत का माहौल है. किसान अकेले खेतों में जाने से घबरा रहे हैं. आबादी से सटे इलाकों में भी गुलदार देखे जाने से डर का माहौल बना हुआ. वहीं, वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से गुलदार की निगरानी कर रही है. कुछ स्थानों पर ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन टीम को अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है.
लक्सर के कई इलाकों में गुलदार की दहशत:बता दें कि हाल ही में लक्सर के दाबकी गांव में एक ग्रामीण के घेर में बंधे बछड़े पर किसी शिकारी जानवर ने हमला कर दिया था. इस बीच दाबकी गांव में ट्यूबवेल के पास गुलदार जैसा जानवर देखा गया. साथ ही क्षेत्र में गुलदार के पदचिह्न भी देखे गए. इसके अलावा लक्सर, अकोढा, सुल्तानपुर, भक्तानपुर आदि गांव में गुलदार देखे जाने की खबर है.
सीमली के कुलदीप वाल्मीकि, मोनू, मंजीत, सुनील आदि ने बताया कि अभी तक मवेशियों पर हमले जो निशान मिले हैं, वो गुलदार के लग रहे हैं. आबादी क्षेत्र में गोवंश पर हमले की घटना के बाद अब स्थानीय लोगों में गुलदार का डर और ज्यादा बढ़ गया है. वन विभाग भी गुलदार की तलाश में जुटा हुआ है. गुलदार की मौजूदगी की खबरों से लोगों में दहशत है.