उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Watch Video: कार के बोनट में छिपा था 12 फीट लंबा अजगर, बमुश्किल किया रेस्क्यू - Python rescue in Haridwar - PYTHON RESCUE IN HARIDWAR

Haridwar Python Rescue हरिद्वार में वन विभाग की टीम ने एक खड़ी स्विफ्ट कार के बोनट से 12 फीट लंबे अजगर को रेस्क्यू किया गया. वहीं अजगर दिखने की सूचना पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.

Haridwar Python Rescue
वन विभाग की टीम ने अजगर को किया रेस्क्यू (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Sep 18, 2024, 12:15 PM IST

हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार मेंसिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक खड़ी स्विफ्ट कार के बोनट में अजगर घुस गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

हरिद्वार में कार की बोनट में घुसा अजगर (Video- ETV Bharat)

12 फीट लंबे विशालकाय अजगर को किया रेस्क्यू:जानकारी देते हुए हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के बाहर कार के बोनट में अजगर देखे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद वन विभाग की टीम के सदस्य संतन सिंह नेगी मौके पर पहुंचे और कार के बोनट से अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. जिसके बाद अजगर को जंगल में सकुशल छोड़ दिया गया. बताया कि अजगर करीब 12 फीट लंबा था.

बरसात में बिलों से बाहर निकले है सांप:वहीं अगस्त माह में हरिद्वार के ज्वालापुर के पांवधोई मोहल्ले में एक विशालकाय अजगर एक घर में घुस गया था. घर में अजगर देख परिजनों में हड़कंप मच गया था. जिसके बाद सूचना वन विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को काफी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया. वहीं अजगर करीब 8 फीट लंबा था.

बता दें कि बरसात के सीजन में सांप आबादी के आसपास पहुंच जाते हैं. सांपों के बिलों में पानी घुसने और प्राकृतिक बदलाव के कारण वो बाहर निकले हैं और रिहायशी इलाकों व लोगों के घरों में घुस जाते हैं. ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत होती है.

पढ़ें-घर में घुसा 8 फीट का विशालकाय अजगर, बमुश्किल किया रेस्क्यू

Last Updated : Sep 18, 2024, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details