रामनगर: बीती 12 सालों से फरार चल रहा कुख्यात लकड़ी तस्कर वन विभाग के हत्थे चढ़ गया है. तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने तस्कर को बाजपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. अब आरोपी तस्कर के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है.
12 सालों से फरार चल रहा था आरोपी लखबीर सिंह:तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि आरोपी का नाम लखबीर सिंह उर्फ लक्खू है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के पीलीभीत क्षेत्र का रहने है. वर्तमान में उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर के गोबरा में रह रहा था. आरोपी लखबीर करीब 12 सालों से फरार चल रहा था. जिसकी गिरफ्तारी के लिए वन विभाग की टीम लगातार लगी हुई थी.
हर बार वन कर्मियों को चकमा देकर हो जाता था फरार:वन कर्मियों ने जब भी उसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो वो हर बार चकमा देकर फरार हो जाता था. उन्होंने बताया कि लखबीर के खिलाफ 20 से ज्यादा वन अपराध के मामले दर्ज हैं. जंगलों में लकड़ी की अवैध कटान के ज्यादातर मामलों में इसकी ही भूमिका पाई जाती थी. यह एक बड़ा लकड़ी तस्कर है.
इस बार भी चकमा देकर खेतों की तरफ भागा, वन कर्मियों ने पीछा कर दबोचा:डीएफओ ने बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम लकड़ी तस्कर लखबीर को गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन वो टीम को एक बार फिर से चकमा देकर खेतों की तरफ भाग गया. जिस पर वन कर्मियों ने साहस दिखाते काफी दूर तक उसका पीछा किया और उसे गिरफ्तार कर लिया. अब आरोपी लखबीर से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें-