देहरादूनः उत्तराखंड में 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को टैक्स फ्री किया गया है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस फिल्म का अवलोकन करने के बाद फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है. खास बात यह है कि ये फिल्म गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है. जो कि पहले से ही काफी ज्यादा चर्चाओं में है.
राजधानी देहरादून में आज 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पीवीआर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने फिल्म का अवलोकन किया और साथ ही फिल्म देखने के बाद उन्होंने फिल्म को उत्तराखंड में टैक्स फ्री किए जाने की भी बात कही. इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलने के लिए फिल्म के अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. जहां उन्होंने मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट करते हुए इस फिल्म को लेकर तमाम जानकारियां दी. इसके बाद विक्रांत मैसी के साथ सीएम धामी ने पीवीआर में फिल्म देखी.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हाथीबड़कला स्थित मॉल में भारतीय हिन्दी फिल्म ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ का अवलोकन किया। यह फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘दि साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को उत्तराखण्ड… pic.twitter.com/lqc9n3KwUO
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) November 24, 2024
'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म 27 फरवरी 2002 को गोधरा में साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है. फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह से एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई और इसके बाद किस तरह की मुश्किलों से लोगों को गुजरना पड़ा. जबकि इस दौरान तत्कालीन सरकार के रुख को भी फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म में अभिनेता के तौर पर विक्रांत मैसी के अभिनय की भी खूब चर्चाएं हैं. साथ ही यह फिल्म काफी समय से चर्चाओं में भी है.
माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी और उत्तराखंड सरकार का आभार, जिन्होंने The Sabarmati Report को टैक्स फ़्री घोषित किया और हमारे इस सच को उजागर करने के प्रयास को मज़बूती दी। आपका समर्थन हमें और बेहतर करने की प्रेरणा देता है। 🙏#TheSabarmatiReport https://t.co/ZmCs181Ydf
— Ektaa R Kapoor (@EktaaRKapoor) November 24, 2024
इस फिल्म को देखने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ ही सरकार के कई मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा सांसद के अलावा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महेंद भट्ट और कई विधायक भी पहुंचे थे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात कही है. जिसके बाद राज्य में अब फिल्म तमाम सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी और यह पूरी तरह टैक्स फ्री होगी.
ये भी पढ़ेंः 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद पीएम मोदी ने की 'द साबरमती रिपोर्ट' फिल्म की तारीफ, जानें क्या बोले प्रधानमंत्री