उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रतिबंधित मांस और अवैध बंदूक के साथ व्यक्ति गिरफ्तार, खंगाली जा रही कुंडली - BANNED MEAT IN HALDWANI

प्रतिबंधित मांस और अवैध बंदूक के साथ एक व्यक्ति पकड़ा गया है. जिसके बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Haldwani Banned Meat
वन विभाग की टीम की गिरफ्त में आरोपी (Photo-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 1, 2024, 9:53 AM IST

हल्द्वानी: तराई पूर्वी वन प्रभाग की टीम अवैध शिकार करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसके कब्जे से अवैध एक नाली बंदूक और प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. पूरे मामले में वन विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए वन्य जीव अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की.

वन विभाग ने आरोपी को किया गिरफ्तार:वन क्षेत्राधिकारी डॉली रेंज नवीन पवार ने बताया कि जंगलों में अवैध शिकार अवैध पातन के दृष्टिगत विभाग की टीम लगातार अभियान चला रही है. इसी के तहत मुखबिर से सूचना मिली कि कोटखरा आचार्य कॉलोनी नजीबाबाद धोराडाम जिला उधम सिंह नगर में रवि किशन नाम के एक व्यक्ति ने जंगल से जंगली सूअर का शिकार कर अपने घर लाकर पका रहा है. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रामकिशन के घर से भारी मात्रा में अधपका मांस बरामद किया.

घर से प्रतिबंधित मांस और अवैध बंदूक की बरामद:पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जंगल में जाकर वह बंदूक से शिकार कर उसके मांस को पका रहा था. आरोपी के पास से प्रतिबंधित मांस और अवैध 12 बोर की एक नाली बंदूक बरामद की गई. आरोपी से पूछताछ हेतु हिरासत में लेकर वन रेंज कार्यालय लालकुआं लाया गया, जहां आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत कार्रवाई की गई.

सर्दियों में वन विभाग ने बढ़ाई गश्त:गौरतलब है कि ठंड के मौसम में जंगल में शिकारी भी सक्रिय हो गए हैं जहां शिकार की संभावनाएं भी बढ़ गई है. इसी को देखते हुए वन विभाग इन दोनों जंगलों में विशेष अभियान चला रखा है. प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि ठंड के मद्देनजर जंगलों में गश्त के लिए विशेष टीम में लगाई गई है. इसके अलावा जंगलों की आवागमन वाले जगह पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. जिससे जंगलों में प्रवेश करने वाले शिकारियों पर नजर बनाई जा सके.
पढ़ें-शारदा वन रेंज से शिकारी गिफ्तार, काकड़ का शिकार करने का आरोप, तीन साथी हो गए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details