देहरादून:उत्तराखंड में वनाग्निकी घटनाओं को लेकर इस बार संवेदनशीलता पिछले सालों की तुलना में काफी ज्यादा है. इसकी वजह ग्लोबल वार्मिंग को माना जा रहा है. खास बात यह है कि वन विभाग नेवनाग्नि की संवेदनशीलता को देखते हुए इस बार पिछले 10 सालों के फॉरेस्ट फायर के रिकॉर्ड पर अपनी प्लानिंग तय की है. आम लोगों को भी फॉरेस्ट फायर से जोड़कर घटनाओं को कम करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उत्तराखंड में पिछले 10 सालों के दौरान जंगलों में लगी आग के आंकड़े अब भविष्य में आग की घटनाओं को रोकने में मददगार साबित होंगे. वन विभाग ने पुराने सभी आंकड़ों को इकट्ठा करते हुए आगामी वनाग्नि की संभावनाओं को देखते हुए अपना एक्शन प्लान तैयार किया है. इस दौरान राज्य में अब तक हुई विभिन्न घटनाओं को देखते हुए संवेदनशील क्षेत्रों को भी चिन्हित किया गया है. इसमें खास तौर पर चीड़ बाहुल्य क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने की व्यवस्था की गई है. वन विभाग के क्रू स्टेशन को मजबूत करने के लिए कर्मचारियों की उचित संख्या को यहां तैनात किया गया है.
वन विभाग की कोशिश आग लगने की घटना के अलर्ट के बाद कम से कम समय में उसे बुझाने की है. इसमें सैटेलाइट सेंसर से मिलने वाले अलर्ट पर वन विभाग काम करेगा. क्रू स्टेशन पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की तैनाती का काम भी पूरा कर लिया गया है. वन विभाग की मानें तो पिछले 3 साल के आंकड़ों के लिहाज से इस साल अब तक जो घटनाएं हुई हैं उनकी संख्या कम है, लेकिन आने वाले दिनों में इन घटनाओं में इजाफा हो सकता है, इसलिए अतिरिक्त तैयारी की गई है.