वन भैंसा को भा रहा गुरु घासीदास नेशनल पार्क, जनकपुर रेंज में घूम रहे 17 गौर - Forest Buffalo
Forest Buffalo गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर वन रेंज में 17 वन भैंसे दिखने से वन विभाग खुश है. वनकर्मी वन भैंसों पर नजर बना कर रखे हुए हैं. Janakpur forest range, Guru Ghasidas National Park Manendragarh Chirmiri Bharatpur
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर फॉरेस्ट रेंज में 17 वन भैंसा देखे गए हैं. जिसमें से 14 गौर और 3 बच्चे शामिल है. सभी एक साथ जनकपुर के जंगल के अंदर बनाए गए तालाब से जाते हुए कैमरे में कैद हुए हैं.
मध्य प्रदेश से छत्तीसगढ़ पहुंचे वन भैंसे:ये सभी वन भैंसे मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से आये है, जो गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के क्षेत्र में आकर घूम रहे हैं. जनकपुर रेंजर और उनकी टीम इन सभी वन भैंसों पर निगरानी बनाए हुए है.
गुरु घासीदास पार्क में वन भैंसा (ETV BHARAT)
17 वन भैंसों को पसंद आय जनकपुर रेंज: गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान, मध्यप्रदेश के संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान से लगा हुआ है, वहां कान्हा किसली राष्ट्रीय उद्यान से 40 गौर लाये गए हैं, जिनमे से 17 गौर विचरण करते हुए गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान के जनकपुर पहुंच गए, दिन में गश्त के दौरान एक गौर कैमरे में कैद हुआ है, बताया जा रहा है कि ग्राम जलवा के कुदरा बीट में इन वन भैंसों को देखा गया है.
वन भैंसों पर नजर रख रहा वन विभाग: जनकपुर रेंज के रेंजर राजाराम ने बताया कि जनकपुर गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान में गौर घूम रहे हैं. मध्यप्रदेश से आए 17 गौर को यहां की आबोहवा भा रही है वो बीते कई दिनों से यहीं विचरण कर रहे हैं.