झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय के सामने गोलीबारी की घटना की जांच शुरू, मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम, विधायक ने उठाए सवाल - MLA RAGINI SINGH OFFICE FIRING

झरिया विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय पर गोलीबारी की घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची.

MLA Ragini Singh office firing
जांच करने पहुंची टीम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 13, 2025, 6:06 PM IST

धनबाद: झरिया के कतरास मोड़ स्थित विधायक रागिनी सिंह के कार्यालय में फायरिंग मामले में जांच शुरू हो गई है. शनिवार को विधायक के कार्यालय के स्टाफ रूम में गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसके बाद घटना की जांच के लिए पुलिस की फोरेंसिक टीम आज मौके पर पहुंची.

6 सदस्यीय फोरेंसिक टीम ने गोलीबारी की घटना की जांच की. वहीं विधायक रागिनी सिंह ने इस जांच पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि इस सरकार में सिर्फ जांच की जाती है. कोई कार्रवाई नहीं होती. विधायक ने करीब 15 सालों से फरार शशि सिंह और पूर्व विधायर पूर्णिमा नीरज सिंह के देवरों पर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते संवाददाता नरेंद्र निषाद (Etv Bharat)

आपको बता दें कि शनिवार की सुबह करीब 7:00 बजे झरिया के कतरास मोड़ स्थित रागिनी सिंह के कार्यालय के सामने स्टाफ रूम में गोलीबारी की घटना हुई थी. इसके साथ ही दो युवक विधायक के कार्यालय में भी घुस गए थे. मामले को लेकर विधायक रागिनी सिंह ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. विधायक रागिनी सिंह ने कहा था कि कार्यालय में घुसने वाले दोनों युवकों के नाम शशि सिंह और नवीन सिंह हैं.

रागिनी सिंह ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि शशि सिंह और नवीन सिंह उनकी हत्या करने की नीयत से कार्यालय में घुसे थे. जब वह नहीं मिलीं तो वे वापस लौट गए. इसके साथ ही उन्होंने झरिया की पूर्व कांग्रेस विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह के देवर हर्ष सिंह और एकलव्य सिंह पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.

यह भी पढ़ें:

झरिया विधायक कार्यालय के बाहर फायरिंग, रागिनी सिंह ने लगाया विरोधियों पर आरोप

हत्या की नीयत से आए थे दो शूटर, विधायक रागिनी सिंह ने शशि सिंह और पूर्णिमा सिंह के देवरों पर लगाया आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details