राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर घूमने आए विदेशी नागरिक की मौत, हिंदू संस्कृति के अनुसार किया अंतिम संस्कार

उदयपुर में मंगलवार को एक फ्रांसीसी पर्यटक की मौत हो गई. मृतक का अंतिम संस्कार उदयपुर में हिन्दू रीति-रिवाज से किया गया.

Foreigner cremated in Udaipur
पर्यटक का हिन्दू रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 3, 2024, 10:19 PM IST

उदयपुर:राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक विदेशी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पत्नी ने भारतीय संस्कृति के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया. इसके बाद उन्हें उदयपुर के एक मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन किया गया. मामला उदयपुर के बड़ागांव थाना इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक विदेशी दंपती एक होटल में रुके हुए थे. बड़ागांव थाना अधिकारी पूरन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जो फ्रांस का रहने वाला बताया जा रहा है.

उदयपुर शहर में घूमने आए 73 वर्षीय फ्रांसीसी पर्यटक जेनिटर एवरिसर डैक्सस की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. फ्रांस दूतावास से प्रतिनिधि आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद आज देर शाम को उनकी पत्नी की सहमति पर उदयपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के अनुसार जेनिटर फ्रांस के लोटस के रहने वाले थे और पत्नी के साथ 3 अक्टूबर को उदयपुर घूमने आए थे. वे बड़गांव के हवाला होटल में ठहरे थे.

पढ़ें:श्मशान घाट में चिता पर जिंदा हुआ शख्श, लेकिन मौत ने पीछा नहीं छोड़ा...आखिर हुआ क्या?

गत 30 नवंबर को उनकी तबीयत खराब हुई. विला मालिक ने उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां 1 दिसंबर की रात को उनकी मौत हो गई. सूचना पर बड़गांव थाना पुलिस ने पर्यटक जेनिटर एवरिसर डैक्सस का शव एमबी हॉस्पिटल की मोर्चेरी में रखवाया और फ्रांस दूतावास, दिल्ली को रिपोर्ट दी गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पर्यटक की पत्नी लोरेंस को सुपर्द किया. बैकुंठ धाम सेवा संस्थान के सहयोग से फ्रांसीसी सैलानी का रानी रोड स्थित श्मशान घाट पर हिन्दू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details