उदयपुर:राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक विदेशी व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. जिसके बाद पत्नी ने भारतीय संस्कृति के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया. इसके बाद उन्हें उदयपुर के एक मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन किया गया. मामला उदयपुर के बड़ागांव थाना इलाके का बताया जा रहा है. जहां एक विदेशी दंपती एक होटल में रुके हुए थे. बड़ागांव थाना अधिकारी पूरन सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, जो फ्रांस का रहने वाला बताया जा रहा है.
उदयपुर शहर में घूमने आए 73 वर्षीय फ्रांसीसी पर्यटक जेनिटर एवरिसर डैक्सस की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. फ्रांस दूतावास से प्रतिनिधि आने के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की. शव एमबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. इसके बाद आज देर शाम को उनकी पत्नी की सहमति पर उदयपुर में ही अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के अनुसार जेनिटर फ्रांस के लोटस के रहने वाले थे और पत्नी के साथ 3 अक्टूबर को उदयपुर घूमने आए थे. वे बड़गांव के हवाला होटल में ठहरे थे.