राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan: बाघ 2305 का राजगढ़ वन क्षेत्र में मिला पगमार्क, पिछले ढाई महीने से था लापता - सरिस्का का बाघ 2305

बाघ 2305 के पगमार्क राजगढ़ वन क्षेत्र में मिले हैं. बाध की मॉनिटरिंग में वनकर्मियों की टीम जुटी हुई है.

बाघ 2305 के पगमार्क
बाघ 2305 के पगमार्क (फाइल फोटो)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 24, 2024, 8:18 AM IST

अलवर. सरिस्का बाघ परियोजना के अधीन अकबरपुर रेंज में विचरण कर रहा बाघ 2305 सरिस्का की सीमा पार कर दौसा मंडल के बांदीकुई वन क्षेत्र में पहुंच गया है. बुधवार को बाघ के पगमार्क राजगढ़ वन क्षेत्र में मिलने पर वनकर्मियों ने राहत की सांस ली. गनीमत यह रही कि बाघ सरिस्का की सीमा से बाहर निकल वापस लौट रहा है. सरिस्का के दो बाघ भी इन दिनों बाहर निकले हुए हैं. इनमें एक हरियाणा की सीमा तक पहुंच चुका है और दूसरा जयपुर वन क्षेत्र में विचरण कर रहा है. वहीं बाघ एसटी-13 करीब ढाई साल से लापता है.

सरिस्का के डीएफओ अभिमन्यु सहारण ने बताया कि नर बाघ 2305 के पगमार्क गत 2 अगस्त को अकबरपुर रेंज के अधीन पृथ्वीपुरा नाका में मिले थे. इसके बाद से बाघ के पगमार्क नहीं मिल पा रहे थे. बाघ की मॉनिटरिंग व पेट्रोलिंग के लिए वनकर्मियों की टीम तैनात की गई. काफी प्रयास के बाद वनकर्मियों को गत 17 अक्टूबर को बाघ 2305 के पगमार्क दौसा वन मंडल के बांदीकुई वन क्षेत्र में मिले. इसके बाद 19 अक्टूबर को मॉनिटरिंग टीम को बाघ के पगमार्क मिले. उन्होंने बताया कि बाघ 2305 के पगमार्क 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक राजगढ़ वन क्षेत्र में मिले हैं. यह वन क्षेत्र सरिस्का की सीमा के पास स्थित है. फिलहाल बाघ 2305 की मॉनिटरिंग में दौसा वन मंडल, राजगढ़ वन मंडल एवं सरिस्का के वनकर्मियों की टीम जुटी है.

पढ़ें: कोटकासिम के गांव में बाघ एसटी 2303 की झलक, ट्रेंकुलाइज की कोशिश जारी, बूंदी किया जाएगा शिफ्ट - Tiger ST 2303 Spotted

मानसून के दौरान बाघ निकल जाते हैं बाहर : मानसून के दौरान सरिस्का में हरियाली बढ़ जाने से बाघों की मॉनिटरिंग में परेशानी आती है. हरियाली के चलते कई बार बाघ सरिस्का की सीमा से बाहर निकल जाते हैं. बाघ 2305 भी मानसून के दौरान ही सरिस्का के जंगल से बाहर निकल गया था. राजगढ़ वन क्षेत्र सरिस्का की सीमा से जुड़ा है, इस कारण बाघ 2305 सरिस्का वन क्षेत्र से निकल राजगढ़ वन क्षेत्र होते हुए दौसा मंडल के बांदीकुई वन क्षेत्र में पहुंच गया. इस वन क्षेत्र में पहले भी सरिस्का के बाघ पहुंच चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details