सुमित गोदारा ने हेमाराम चौधरी को दिया जवाब (ETV Bharat Bikaner) बीकानेर.पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में 17 जिलों और तीन संभाग के गठन पर मुख्यमंत्री के रिव्यू के आदेश के बाद कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी के बयान पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा है कि 33 जिलों की जगह 50 जिले कर दिए. शनिवार को बीकानेर के सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में बजट को लेकर अस्पताल की विभिन्न विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ संवाद के बाद पत्रकारों से बातचीत में मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि केवल लोक लुभावना घोषणाओं की बजाय धरातल पर आम जनता के लिए बेहतर काम हो. इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री के रिव्यु के आदेश को सही बताते हुए उन्होंने कहा कि एक बार में किसी को भी इन जिलों के नाम याद नहीं आते. क्योंकि बिना सोचे-समझे जिलों का गठन कर दिया गया. गोदारा ने कहा कि तकनीक का युग है और हमें लोक लुभावनी घोषणाओं की बजाय आम जनता को लाभ मिले, ऐसा काम करना चाहिए.
पढ़ें:नए जिलों और कॉलेजों के रिव्यू के फैसले पर भड़के गहलोत, कहा- मोदी की गारंटी की हवा निकाल रही भाजपा सरकार - Gehlot on govt Decision
मर्यादा में रहकर करें अपनी बात: कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी के बयान पर सुमित गोदारा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता को अपनी वरिष्ठता का ध्यान रखना चाहिए. उन्हें मर्यादा में रहकर बयान देना चाहिए. दरअसल कांग्रेस नेता हेमाराम चौधरी ने जैसलमेर यात्रा के दौरान जिलों व संभाग गठन पर रिव्यू करने के सवाल पर विवादित बयान देते हुए कहा कि किसी का बाप भी इनको नहीं बदल सकता.
पढ़ें:भजनलाल सरकार का बड़ा निर्णय, गहलोत सरकार के समय बने नए जिलों और संभागों की होगी समीक्षा - Big decision on new District
सरकार ने गठित की समिति: दरअसल सरकार ने प्रदेश में पिछले साल बनाए गए 17 नए जिलों और 3 संभागों के गठन की प्रक्रिया को पूर्ण करने व इस फैसले का रिव्यू करने के उद्देश्य से एक मंत्रिमंडलीय उप समिति का गठन किया है.