जयपुर. खाद्य सुरक्षा विभाग ने राजधानी जयपुर में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 36075 किलो पिसे हुए मसाले सीज किए हैं. खाद्य सुरक्षा एवं ड्रग कंट्रोल के आयुक्त इकबाल खान के नेतृत्व एवम् अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई. वीकेआई इंडस्ट्रियल एरिया के पूर्णा कोल्ड स्टोरेज में कई फर्मों का मसाला पिसा रखा हुआ था. खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने इस स्टोरेज में कार्रवाई की और यहां से 36075 किलो मसाले सीज किए और उनके नमूने लिए.
अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया कि 7350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, 17375 किलोग्राम मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर और धनिया पाउडर 11350 किलोग्राम सीज किया गया है. फर्म द्वारा सरकारी नियमों की अवहेलना करते हुए थोक में मसाले पिसवाकर बिना लेवल के खुले में बेचे जा रहे थे.