मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : जिले में बिना फिटनेस और परमिट के संचालित हो रही बसों पर परिवहन विभाग ने शिकंजा कसा है. जनकपुर क्षेत्र में मंगलवार को परिवहन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने कार्रवाई करते हुए बिना फिटनेस और परमिट के संचालित बस को पकड़ा है. अनफिट बस को जब्त कर जनकपुर पुलिस थाना के परिसर में खड़ा किया गया है.
अनफिट बस पर कार्रवाई :उड़नदस्ता टीम को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि बैकुंठपुर से जनकपुर जाने वाली कुछ बसें बिना फिटनेस और परमिट के संचालित की जा रही है. इस तरह यात्रियों की जान को जोखिम में डाल कर बस संचालन किया जा रहा है. शिकायत मिलने पर उड़नदस्ता टीम ने मंगलवार को जनकपुर कोटाडोल मार्ग पर संचालित समीर बस पर नियमानुसार कार्रवाई की.
बिना परमिट बस पर उड़नदस्ता टीम ने की कार्रवाई (ETV Bharat Chhattisgarh)
हमने जनकपुर कोटाडोल और जनकपुर मनेंद्रगढ़ मार्ग पर बिना फिटनेस और परमिट के बसों की जांच की. एक बस को नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया, जिसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई है. बस को जब्त कर जनकपुर पुलिस थाना परिसर में खड़ा किया गया है. आगे भी ऐसा चेकिंग अभियान जारी रहेगा : आशंबर तेज द्विवेदी, अपर परिवहन आयुक्त, अंबिकापुर
यात्रियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा : जनकपुर क्षेत्र में लंबे समय से बिना फिटनेस और परमिट वाली बसों का संचालन किया जा रहा था. इस वजह से जिला प्रशासन की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े किए जा रहे थे. लेकिन अनफिट और बिना परमिट वाली बसों के खिलाफ इस कार्रवाई के बाद यात्रियों में सुरक्षा के प्रति विश्वास बढ़ा है. परिवहन विभाग अंबिकापुर के अपर परिवहन आयुक्त आशंबर तेज द्विवेदी ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई उच्च अधिकारियों के निर्देश पर की गई है.
परिवहन विभाग की चेकिंग होगी सख्त :अंबिकापुर के अपर परिवहन आयुक्त आशंबर तेज द्विवेदी ने कहा है कि आगे भी ऐसा चेकिंग अभियान जारी रहेगा. परिवहन विभाग ने साफ किया है कि जनकपुर क्षेत्र में बिना परमिट और फिटनेस वाले वाहनों पर लगातार कड़ी नजर रखी जाएगी. किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.