बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल में भारी बारिश के बाद सीतामढ़ी में हरदी नदी उफनाई, परवाहा-लालबंदी पथ पर चढ़ा पानी - bihar flood - BIHAR FLOOD

Parwaha Lalbandi road सीतामढ़ी के परिहार प्रखंड में स्थित हरदी नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है, जिससे नदी का पानी परवाहा-लालबंदी पथ पर चढ़ गया है. नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बरसात के चलते नदी के उफान का यह नजारा सामने आया है, जिससे स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ गई है. पढ़ें, विस्तार से.

सीतामढ़ी में बाढ़.
सीतामढ़ी में बाढ़. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 8, 2024, 6:07 PM IST

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण परवाहा लालबंदी पथ पर नदी का पानी चढ़ गया है. बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब 2 फीट से अधिक पानी का तेज बहाव हो रहा है. नदी का पानी बारा, बंसबरिया, लहुरिया, खुरसाहा आदि गांव के सरेह में फैल गया है.

नेपाल में बारिश से परेशानीः पड़ोसी देश नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बरसात के कारण परिहार प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी उफना रही है. सोमवार की रात से शुरू बारिश के बाद गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे से ही लहुरिया बाजार में पानी का प्रवेश शुरू हो गया तथा ढाई से तीन फीट पानी का बहाव होने लगा. इससे आम लोग परेशान हैं.

नदी की धारा परिवर्तितः 3 वर्ष पहले मरहा नदी व हरदी नदी की धारा में परिवर्तन से लहुरिया सहित आसपास के गांव के लोग परेशान है, इस साल ही कुल 23 बार बाढ़ आने से लोग परेशान हो चुके हैं. हल्की बारिश में भी इन नदियों में बाढ़ आता रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन के साथ दैनिक जीवन के उपयोगी वस्तुओं की कमी होने लगती हैं.

धान रोपनी नहीं हुईः स्थानीय समाज सेवी रहबर राजा ने बताया कि नदी के कारण ग्रामीण परेशान है लेकिन प्रशासन व प्रतिनिधि मौन बने हुए हैं लोगों को आवागमन से लेकर दैनिक वस्तुओं की किल्लत हो रही है. प्रशासनिक स्तर पर कोई सहायता नहीं मिल सकी है. बाढ़ से धान रोपनी पूरी तरह प्रभावित है. बार-बार रोपनी के बावजूद बाढ़ में धान बर्बाद हो रहा है.

इसे भी पढ़ेंःसोन नदी के जल ग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ का खतरा, पुनपुन और गंगा का जलस्तर उफान पर - Bihar Rivers Water Level

इसे भी पढ़ेंःपटना के धनरूआ में बाढ़ से सूखी कररुआ नदी में उफान, 300 एकड़ की फसल बर्बाद - Bihar Flood

ABOUT THE AUTHOR

...view details