सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में नदी के जलस्तर में वृद्धि होने के कारण परवाहा लालबंदी पथ पर नदी का पानी चढ़ गया है. बंसबरिया रैन से लेकर लहुरिया बाजार तक करीब 2 फीट से अधिक पानी का तेज बहाव हो रहा है. नदी का पानी बारा, बंसबरिया, लहुरिया, खुरसाहा आदि गांव के सरेह में फैल गया है.
नेपाल में बारिश से परेशानीः पड़ोसी देश नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्र में भारी बरसात के कारण परिहार प्रखंड से गुजरने वाली हरदी नदी उफना रही है. सोमवार की रात से शुरू बारिश के बाद गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे से ही लहुरिया बाजार में पानी का प्रवेश शुरू हो गया तथा ढाई से तीन फीट पानी का बहाव होने लगा. इससे आम लोग परेशान हैं.
नदी की धारा परिवर्तितः 3 वर्ष पहले मरहा नदी व हरदी नदी की धारा में परिवर्तन से लहुरिया सहित आसपास के गांव के लोग परेशान है, इस साल ही कुल 23 बार बाढ़ आने से लोग परेशान हो चुके हैं. हल्की बारिश में भी इन नदियों में बाढ़ आता रहता है, जिससे स्थानीय लोगों को आवागमन के साथ दैनिक जीवन के उपयोगी वस्तुओं की कमी होने लगती हैं.