बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बाढ़ पीड़ितों के पास नाव से पहुंचे PHD मंत्री नीरज बबलू, पीड़ितों में बांटा सूखा राशन

सहरसा में पीएचडी मंत्री नीरज बबलू नाव से कोसी का भ्रमण किया. उन्होंने बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं का जाना.

सहरसा में बाढ़
सहरसा में बाढ़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 7, 2024, 10:53 PM IST

सहरसा: बिहार के सहरसा में बाढ़से हालात खराब हैं. कई इलाकों में पानी भरा हुआ है. राज्य की कुछ नदियों में जलस्तर कम होना शुरू हुआ है. बाढ़ग्रस्त इलाकों से धीरे-धीरे पानी निकल रहा है. बाढ़ से बचने के लिए हजारों की संख्या में लोग पलायन कर सुरक्षित जगहों पर पहुंचे हुए हैं. उन्हें राहत सामग्री भी दी जा रही है. पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार बबलू तटबंध के अंदर नाव से भ्रमण कर 500 से ज्यादा बाढ़ पीड़ितों के बीच सूखा राशन किट का वितरण किया.

नाव से नीरज बबलू ने किया भ्रमण:बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने सोमवार को नवहट्टा प्रखण्ड क्षेत्र के हाटी, केदली, असैय, बराही, रामपुर, छतवन एवं बरियाही गांवों का नावों से भ्रमण करते हुए जरूरतमंदों के बीच सूखा राशन वितरण किये. नाव से भ्रमण कर लौटे पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार बबलू ने कहा लगातार जबसे बांध टूटा है और कोसी में ज्यादा पानी आया है. तबसे हमलोग बीरपुर से लेकर नवहट्टा महिषी तक दौरा कर रहे हैं. सरकार एक एक बाढ़ पीड़ित के साथ खड़ी है जो बांध के अंदर फंसे हुए थे. उनका रेस्क्यू करके बाहर निकाला गया.

PHD मंत्री नीरज बबलू (ETV Bharat)

"लोगों के बीच सूखा राशन किट दिया जा रहा है. एक-एक व्यक्ति के साथ सरकार खड़ी है. लोगों के अकाउंट में पैसा जा रहा है. 7-7 हजार रुपये सबके खाते भेजा जा रहा है. इसके अलावा आंकलन किया जाएगा कितना छति हुई है."-नीरज कुमार बबलू, पीएचइडी मंत्री

बाढ़ पीड़ितों के खाते में भेजे जा रहे पैसे: उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के लिए सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है. सूखा राशन चलाया जा रहा है. इसके अलावे जहां शुद्ध पानी की आवश्यक्ता थी वहां चापाकल लगवाया जा रहा है और सोचालय बनवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अलग से हमलोग भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जगह-जगह सूखा राशन भेजवाया जा रहा हैं. लोगों के बीच सूखा राशन किट देने का काम किये हैं. एक-एक व्यक्ति के साथ सरकार खड़ी है. लोगों के अकाउंट में 7-7 हजार रुपया भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details