दरभंगाः नेपाल में बारिश के कारण कोसी बराज से पानी छोड़ जाने का असर दिखने लगा है. बिहार के कई जिलों में बांध टूटने से बाढ़ आ गयी है. दरभंगा किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास रविवार की रात करीब 1 बजे तटबंध टूट गया. तटबंध टूटने से किरतपुर प्रखंड और घन्यश्यामपुर प्रखंड के दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. लाखों की आबादी प्रभावित हो गयी है. देर रात सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है.
दरभंगा में बाढ़ः दरअसल, किरतपुर प्रखंड के जमालपुर थाना क्षेत्र के नरकटिया गांव और भूभौल गांव के पास रविवार की दोपहर से ही तटबंध पर बने सड़क के ऊपर से पानी का बहाव हो रहा था. प्रशासन के द्वारा लगातार सैंड बैग डालकर बचाने का प्रयास किया जा रहा था. लोगों को सतर्क और सावधान रहने की अपील की जा रही थी.
सड़क पर शरण लिए लोगः दरभंगा के जिलाधिकारी खुद मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने में लगे रहे लेकिन तटबंध को बचाने में सफल नहीं रहे. लाख कोशिशों के बावजूद बांध टूट गया. दर्जन भर गांव में रातोरात पानी घुस गया. सुबह में सड़कों पर बाढ़ पीड़ितों की लाइन लगी रही. सभी अपना सामान और मवेशी लेकर परिवार के साथ ऊंचे स्थल पर शरण लिए.