बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नेपाल की बाढ़ ने बिहार में रोकी ट्रेन की रफ्तार, अररिया में रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ने से परिचालन बंद - Bihar Flood - BIHAR FLOOD

Flood In Araria: नेपाल के किसलय नदी में बाढ़ का असर अररिया के जोगबनी में देखने को मिला. किसलय नदी का पानी जोगबनी स्टेशन के ट्रैक पर आ गया है. इससे कटिहार के लिए ट्रेन का परिचालन रद्द कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर.

जोगबनी स्टेशन रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी
जोगबनी स्टेशन रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 29, 2024, 2:20 PM IST

अररिया: नेपाल की नदियों में भारी उफान है. इससे अररिया में बाढ़ की हालात है. इसका असर जोगबनी रेलवे स्टेशन पर भी दिखने लगा है. बाढ़ का पानी बॉडर से सटे जोगबनी रेलवे स्टेशन में पटरियों पर आ जाने के कारण जोगबनी आगमान और प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों को शनिवार से रद्द कर दिया गया है. अब फारबिसगंज से कटिहार के लिए ट्रेन जाएगी. इसकी सूचना रेलवे ने जारी कर दी है.

कटिहार की ट्रेन रद्दः दरअसल, नेपाल के तराई वाले इलाके में भारी बारिश के कारण वहां की सारी नदियां उफान पर है. जोगबनी से सटे नेपाल की किसलय नदी का पानी जोगबनी पहुंच गया है. किसलय नदी को अररिया जिले में परमान नदी कहा जाता है. नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इसका पानी रेलवे ट्रैक पर आ जाने के कारण जोगबनी से कटिहार आने जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

जोगबनी स्टेशन रेलवे ट्रैक पर बाढ़ का पानी (ETV Bharat)

2 ट्रैक पर चढ़ा पानीः रेलवे स्टेशन के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर ट्रैक को छोड़कर दो और तीन नंबर ट्रैक पर पानी चढ़ गया है. रेल कर्मियों ने बताया कि अब कटिहार जाने वाले यात्रियों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना होगा. जोगबनी से ट्रेन बंद होने के कारण नेपाल और भारत के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेल कर्मियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक से पानी हट जाने के बाद आदेश अनुसार रेल का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा.

"नेपाल की नदी में आयी बाढ़ के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी चढ़ गया है. इसलिए यहां से परिचालन रद्द कर दिया गया है. पानी कम हटने के बाद फिर से परिचालन बहाल किया जाएगा. अब कटिहार के लिए ट्रेन पकड़ने के लिए फारबिसगंज जाना पड़ेगा."-रेल कर्मी, जोगबनी स्टेशन

नेपाल की बारिश से बिहार में आफतः बता दें कि नेपाल में बारिश के कारण कोसी नदी के साथ साथ अन्य नदियां भी ऊफान पर है. लगातार बढ़ते जलस्तर के कारण नेपाल का लालबकेया नदी का फतुहा स्थित बांध टूट गया है. जिससे बॉर्डर इलाकों में पानी घुसने लगा है. इसके साथ किसलय नदी जो अररिया के लिए परमान नदी है, इसमें लगातार जलस्तर बढ़ रहा है. सुपौल के वीरपुर में कोसी बराज से रिकॉर्ड 6 लाख से अधिकत पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे 20 जिलों में बाढ़ की स्थिति है.

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details