अररिया: नेपाल की नदियों में भारी उफान है. इससे अररिया में बाढ़ की हालात है. इसका असर जोगबनी रेलवे स्टेशन पर भी दिखने लगा है. बाढ़ का पानी बॉडर से सटे जोगबनी रेलवे स्टेशन में पटरियों पर आ जाने के कारण जोगबनी आगमान और प्रस्थान करने वाली सभी ट्रेनों को शनिवार से रद्द कर दिया गया है. अब फारबिसगंज से कटिहार के लिए ट्रेन जाएगी. इसकी सूचना रेलवे ने जारी कर दी है.
कटिहार की ट्रेन रद्दः दरअसल, नेपाल के तराई वाले इलाके में भारी बारिश के कारण वहां की सारी नदियां उफान पर है. जोगबनी से सटे नेपाल की किसलय नदी का पानी जोगबनी पहुंच गया है. किसलय नदी को अररिया जिले में परमान नदी कहा जाता है. नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. इसका पानी रेलवे ट्रैक पर आ जाने के कारण जोगबनी से कटिहार आने जाने वाली सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
2 ट्रैक पर चढ़ा पानीः रेलवे स्टेशन के कर्मियों से मिली जानकारी के अनुसार एक नंबर ट्रैक को छोड़कर दो और तीन नंबर ट्रैक पर पानी चढ़ गया है. रेल कर्मियों ने बताया कि अब कटिहार जाने वाले यात्रियों को फारबिसगंज रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ना होगा. जोगबनी से ट्रेन बंद होने के कारण नेपाल और भारत के यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. रेल कर्मियों ने बताया कि रेलवे ट्रैक से पानी हट जाने के बाद आदेश अनुसार रेल का परिचालन फिर से शुरू हो जाएगा.