सराज:हिमाचल में मानसून का सीजन शुरू हो गया है. प्रदेशभर में बारिश का दौर भी शुरू हो गया है. वहीं, इस बार भी मानसून प्रदेश में राहत के साथ-साथ आफत भी लेकर आई है. अभी बरसात का मौसम शुरू ही हुआ है कि प्रदेश भर के विभिन्न इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आना शुरू हो गई हैं. पहली बारिश ही प्रदेश में तबाही मचाती हुई नजर आ रही है.
नाले में बाढ़ आने से मलबे में दबी कार और बाइक
मंडी जिले में बीती रात से हो रही जोरदार बारिश के बाद सराज विधानसभा क्षेत्र में काफी नुकसान पहुंचा है. सराज विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अनाह में भारी बारिश के बाद नाले में बाढ़ आने से एक कार व कई मोटरसाइकिल मलबे में दब गई है. इस मलबे से कई घरों को भी खासा नुकसान पहुंचा है.
सराज में नाले में बाढ़ आने मलबे में दबे वाहन, घरों को पहुंचा नुकसान (ETV Bharat) नाले के साथ लगते घरों पर मंडराया खतरा
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को हुई मूसलाधार बारिश से सराज विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत अनाह के एक नाले में एकाएक बाढ़ आ गई. जिसके चलते सड़क किनारे खड़ी कार व कई मोटरसाइकिल मलबे की चपेट में आकर दब गई. इस नाले में भारी मात्रा में मलबे आने के कारण कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है. वहीं, इस जोरदार बारिश के बाद नाले के साथ लगते अन्य घरों पर भी खतरा मंडरा रहा है. स्थानीय लोग स्वयं ही मलबा हटाकर फंसी गाड़ियों को हटाने में जुटे हुए हैं.
चंडीगढ़ मनाली एनएच पर मंडरा रहा खतरा
बता दें कि बीती रात को मंडी जिले में बरसात की पहली जोरदार बारिश हुई है. जिससे जिले के कई क्षेत्रों से नुकसान की जानकारी सामने आ रही है. मंडी में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर भी जगह-जगह लैंडस्लाइड होने से खतरा बढ़ गया है. 4 मील के पास एनएच के लिए लगाया डंगा भी धंस गया है, जिससे चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर खतरा मंडराने लगा है.
ये भी पढ़ें: 4 मील के पास पहली बारिश में ही धंस गया डंगा, बंद होने की कगार पर चंडीगढ़-मनाली NH