पटना: अगर आप भी इन दिनों हवाई यात्रा कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. राजधानी पटना में लगातार बादल छाए रहने की वजह से फ्लाइट से सफर करने वालों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कल देर शाम पटना एयरपोर्ट पर आने वाले तीन विमान को डायवर्ट कर वाराणसी में पहले लैंड कराया गया, उसके बाद 3 घंटे विलंब से पटना एयरपोर्ट पर लाया गया.
कई फ्लाइट वाराणसी डायवर्ट:बता दें कि कम विजिबिलिटी होने के कारण एयर इंडिया की मुंबई से आने वाली फ्लाइट एआई 673 को डावयर्ट कर पहले वाराणसी में लैंड करवाया गया. उसके बाद विजिबिलिटी ठीक होने के बाद फिर वाराणसी से पटना लाया गया. वहीं एयर इंडिया की दिल्ली पटना फ्लाइट और पटना रांची की इंडिगो फ्लाइट को भी वाराणसी डायवर्ट किया गया था. देर रात ये फ्लाइट पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई है.