छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोचिंग सेंटर्स में खतरे की घंटी, औचक निरीक्षण में चौंकाने वाली तस्वीर, दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद प्रशासन अलर्ट - Durg Administration inspection - DURG ADMINISTRATION INSPECTION

Flaws found in coaching centers दिल्ली कोचिंग बेसमेंट हादसे ने बच्चों को पढ़ाने वाले सेंटर्स की कलई खोलने का काम किया है. इस दर्दनाक हादसे के बाद दुर्ग जिला प्रशासन ने दुर्ग और भिलाई में संचालित कोचिंग सेंटर्स का जायजा लिया तो ऐसे कई कोचिंग सेंटर्स मिले जहां नियमों का पालन नहीं हो रहा है. इसके बाद जिला प्रशासन की टीम ने कोचिंग संस्थान के संचालकों को नोटिस देकर तुरंत सुधार करने को कहा है.

Flaws found in coaching centers
कोचिंग सेंटर्स में खतरे की घंटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Aug 3, 2024, 7:28 PM IST

दुर्ग :दुर्ग जिले में संचालित कोचिंग सेंटर्स में छात्र-छात्राओं के आने और जाने के लिए एक ही रास्ता बनाया गया है. आपात स्थिति में बाहर निकलने के लिए कोचिंग संस्थानों में वैकल्पिक रास्ता नहीं है।. कोचिंग सेंटर्स में फायर सेफ्टी की व्यवस्था भी नहीं है. एकमात्र कोचिंग सेंटर में यह व्यवस्था मिली.लेकिन जब अफसरों ने उपकरणों को जांचा तो पाया कि ये किसी भी काम के नहीं है. प्रशासनिक जांच में कोचिंग सेंटरों में व्यवस्था संबंधी कुछ और भी खामियां मिली है. जिनमें सुधार करने कहा गया है. राहत की बात ये है कि यहां कोई भी कोचिंग सेंटर बेसमेंट में संचालित नहीं हो रहा हैं.

आग बुझाने के उपकरण में दिखावटी (ETV Bharat Chhattisgarh)

आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले दिल्ली के राजेंद्र नगर में सिविल सेवा परीक्षा और अन्य प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के साथ घटना हुई थी.जिसमें तीन छात्रों की बेसमेंट में डूबने से मौत हो गई. इस घटना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने दुर्ग जिले में कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा के हालात का जायजा लेने के लिए निर्देश दिया था.

कहीं एग्जिट नहीं तो कहीं काम चलाउ वाशरूम (ETV Bharat Chhattisgarh)

कलेक्टर के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच टीम ने सिविक सेंटर, नेहरु नगर, जुनवानी जैसे पॉश इलाके में चल रहे कोचिंग संस्थानों में जाकर वहां के हालात का जायजा लिया.जांच टीम ने ये देखा कि कोचिंग संस्थान किस जगह पर चल रहा है.भारी बारिश में जब जल जमाव के हालात बनेंगे तब निकासी के क्या रास्ते हैं.

कोचिंग सेंटर्स में मिली खामियां (ETV Bharat Chhattisgarh)

वहीं दुर्ग एसडीएम हरिवंश सिंह ने कहा कि दिल्ली में हुई घटना को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर ने एक कमेटी बनाई है. इस कमेटी में कलेक्टर सहित आला अधिकारी मौजूद हैं.

औचक निरीक्षण में चौंकाने वाली तस्वीर (ETV Bharat Chhattisgarh)

''दुर्ग जिले में जितने भी कोचिंग संस्थान है वो सभी नॉर्म्स को फॉलो कर रहे हैं कि नहीं आज निरीक्षण किया गया. किसी घटना दुर्घटना की स्थिति के लिए आपातकालीन रास्ता या दरवाजा नहीं है.कुछ कोचिंग सेंटर में बच्चों के लिए वाशरुम काम चलाउ बनाया गया है. बिजली कनेक्शन वाले वायरिंग पर भी लापरवाही देखने को मिली है.जिस भवन में कोचिंग सेंटर संचालित है उसका निर्माण भवन अनुज्ञा के अनुरूप है या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है.'' हरिवंश सिंह, एसडीएम

एसडीएम के मुताबिक कोचिंग संस्थान के मालिकों को निर्देश दिया गया है कि आपातकालीन द्वार हमेशा खुला होना चाहिए. बच्चों को आने-जाने में कोई दिक्कत ना हो उसके लिए पर्याप्त सावधानी बरती जाए.फिलहाल जांच टीम ने जो भी खामियां कोचिंग सेंटर में पाई है उसे नोट करके रिपोर्ट तैयार कर रही है.इसके बाद संबंधित कोचिंग सेंटर्स को नोटिस देकर सुधार के लिए कहा जाएगा.

महतारी वंदन एप लॉन्च, जानिए क्या होगा फायदा,इस तरीके से करें डाउनलोड

बलौदाबाजार मवेशी मौत मामला, चार आरोपियों की गिरफ्तारी, 14 की हुई थी मौत

लटुआ सरपंच की लूट का हुआ अंत, भुगतान में धांधली की जांच के बाद हुईं बर्खास्त


ABOUT THE AUTHOR

...view details