शिमला:हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में बीते 24 घंटे से बारिश का दौर जारी है. कई जिलों में भारी बारिश हो रही है. राजधानी शिमला में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने आगामी चार दिन तक भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने इसके साथ 5 जिलों में फ्लैश फ्लड आने की भी चेतावनी दी है. वहीं, इस दौरान नदी नालों के उफान पर रहने की आशंका है.
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. बीते दिन ऊना और सिरमौर जिले में बारिश ने कहर बरसाया है. वहीं. मौसम विभाग ने एक बार फिर से चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला जिले में फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने भारी बारिश की आशंका को देखते लोगों से एहतियात बरतने की सलाह दी है.
मौसम वैज्ञानिक संदीप ने कहा, "हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान अधिकतर हिस्सों में बारिश हुई है. अलगे चार दिनों तक प्रदेश में बारिश का दौर जारी रहेगा और कई हिस्सों में तेज बारिश होने की भी संभावना है. खासकर कुल्लू, बिलासपुर, शिमला, मंडी और कांगड़ा में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है".
मौसम वैज्ञानिक संदीप के अनुसार इस दौरान प्रदेश में नदी-नाले उफान पर रह सकते हैं. लोगों को नदी-दलों से दूर रहने की सलाह दी गई है. फ्लैश फ्लड को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है. चंबा, किन्नौर, मंडी, सिरमौर और शिमला जिले में फ्लैश फ्लड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. अगले चार दिनों तक प्रदेश में मौसम खराब रहेगा. हालांकि इस दौरान भारी बारिश से थोड़ी राहत मिलेगी. पहले जहां बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था. वहीं, अब चार दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया.
ये भी पढ़ें:बरसात में चंडीगढ़-मनाली फोरलेन हुआ खस्ताहाल, जगह-जगह धंसी सड़क, ट्रैफिक वन वे होने से बढ़ी परेशानी