भीलवाड़ा: जिले के गुलाबपुरा थाना इलाके के इरास गांव में गुरुवार को धार्मिक पदयात्रा के दौरान बिजली की हाईटेंशन लाइन से ध्वज छू गया. इससे वहां करंट फैल गया और एक युवक की मौत हो गई, जबकि चार अन्य झुलस गए.
गुलाबपुरा थाना प्रभारी पूरणमल मीणा ने बताया कि आसींद उपखंड क्षेत्र के चेना का खेड़ा गांव से गुरुवार को 60 श्रद्धालुओं का जत्था झांतल भैरुंजी के दर्शन के लिए पैदल रवाना हुआ था. यह जत्था गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के इरास गांव पहुंचा था कि ध्वज हाई टेंशन लाइन के तार से छू गया. इससे करंट फैल गया. इससे झंडा लेकर जा रहे 22 वर्षीय ईश्वर लाल पिता सोहनलाल बैरवा की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से झुलस गए. इनको रायला सामुदायिक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार के लिए रैफर किया गया. मृतक के शव का रायला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.