अजमेर : दरगाह वाद प्रकरण में परिवादी हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की कार पर अज्ञात बदमाशों द्वारा गोली चलाने के मामले में पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है. पुलिस इस मामले में प्राथमिक जांच कर रही है और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही है कि क्या गोली चलाने की घटना सच थी या नहीं. पुलिस ने गुप्ता से पूछताछ की है और उनके फोन की भी जांच की गई है. पुलिस का मानना है कि मामले का हल एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.
अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि 25 जनवरी को अलसुबह विष्णु गुप्ता अपनी कार से दिल्ली के लिए अजमेर से रवाना हो रहे थे, तभी लाडपुरा पुलिया के पास दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर गोली चला दी. गुप्ता की शिकायत पर गेगल थाने में मामला दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच से यह लग रहा है कि गोली चलाने की घटना हुई है, लेकिन इसकी पुष्टि एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही की जा सकती है. गुप्ता की कार को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजा जा रहा है. गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गोली चलाने वाले दो बाइक सवार बदमाश थे.
इसे भी पढ़ें- अजमेर दरगाह वाद प्रकरण : परिवादी विष्णु गुप्ता पर जानलेवा हमला, अज्ञात बदमाशों ने चलाई गोली
गहनता से जांच में जुटी पुलिस : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच एफएसएल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे बढ़ेगी. उन्होंने बताया कि कुछ सुराग मिले हैं, लेकिन उन पर भी तफ्तीश जारी है. गुप्ता की अजमेर में क्या गतिविधियां थीं और उनकी रैकी तो नहीं की गई थी, इस पहलू पर भी जांच चल रही है. इसके अलावा होटल से लेकर घटना स्थल तक के मार्ग में स्थित इमारतों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. गुप्ता ने तफ्तीश में पुलिस का पूरा सहयोग किया है. पुलिस को ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है, जिसमें गुप्ता को कस्टडी में रखा गया हो. 26 जनवरी को गुप्ता को दो सुरक्षा कर्मियों के साथ दिल्ली भेजा गया है. गुप्ता के मोबाइल की भी जांच की गई है.
25 जनवरी को हुई थी फायरिंग : मामला 24 जनवरी को अजमेर की पश्चिम सिविल कोर्ट में दरगाह वाद प्रकरण की सुनवाई से जुड़ा हुआ है. गुप्ता 23 जनवरी को अजमेर आए थे और कोर्ट में सुरक्षा की मांग करते हुए अर्जी दी थी. सुनवाई के बाद 24 जनवरी को वे वैशाली नगर स्थित एक होटल में रुके थे. अगले दिन 25 जनवरी को वे अजमेर से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे थे, तभी लाडपुरा पुलिया के पास उन पर गोली चलाने की घटना घटी. गुप्ता ने एफआईआर दर्ज करवाई और आरोप लगाया कि अज्ञात बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए.