उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, बाजारों में जांची व्यवस्थाएं, अतिक्रमण भी हटाया - FLAG MARCH TAKEN OUT IN MUSSOORIE

मसूरी में आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला है. इसी बीच बाजारों में व्यवस्थाएं देखी गई और अतिक्रमण भी हटाया गया.

flag march taken out in Mussoorie
मसूरी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च (PHOTO-ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 5, 2024, 10:45 PM IST

मसूरी:पहाड़ों की रानी मसूरी में पुलिस द्वारा एसएसआई विनोद राणा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च मसूरी लंढौर बाजार अनुपम चौक से होते हुए गांधी चौक तक पहुंचा. इसी बीच वाहनों की चेकिंग करने के साथ-साथ सड़क किनारे लोगों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. इसके अलावा बाजारों में व्यवस्थाएं देखी गई.

त्योहारों को देखते हुए बरती जा रही सतर्कता:मसूरी एसएसआई विनोद राणा ने बताया कि आगामी त्योहारों को देखते हुए सतर्कता बरती जा रही है. लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जा रहा है. वहीं, अगर लोगों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया, तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने कहा कि कई लोगों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण कर सामान रखा जा रहा है, जिससे उक्त लोगों पर चालानी कार्रवाई भी की गई है.

आगामी त्योहारों को लेकर मसूरी पुलिस सतर्क (PHOTO-ETV Bharat)

भाईचारा के साथ त्योहार मनाए लोग:विनोद राणा ने बताया कि त्योहार सीजन में लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसलिए यातायात नियमों के साथ सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों को भी हटाने का काम किया गया. उन्होंने कहा कि आगामी त्योहार शांतिपूर्ण और स्वच्छ वातावरण में मनाया जाए, इसको लेकर सतर्कता बरती जा रही है. लोगों को आपसी भाईचारा कायम कर त्यौहार मनाने के लिए कहा गया है. इस मौके पर एसआई ज्योति पवार, एसआई ओमवीर चौधरी, एएसआई छत्रपाल सिंह और एएसआई बुद्धि प्रकाश मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details