पटना:भारत गणराज्य के आज 75 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज देश 76वांगणतंत्र दिवस मना रहा है. देशभर में तिंरगा फहराया जा रहा है. बिहार की राजधानी पटना में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने झंडोत्तोलन किया. सुबह 9 बजे गवर्नर ने तिरंगा फहराया. इस दौरान 15 विभागों की झाकियां निकाली गई. गांधी मैदान में होने वाले मुख्य कार्यक्रम को लेकर शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव हुआ है. साथ ही सुरक्षा की कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
'बिहार में न्याय के साथ विकास पर जोर':वहीं, झंडोत्तोलन के बाद राज्यवासियों को संबोधित करते हुए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार सरकार ने न्याय के साथ विकास पर जोर दिया है. राज्य में कानून का राज है और इसे बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल की संख्या में बढ़ोतरी की गई है. थानों की संख्या बढ़ाई गई है. पुलिस के लिए संसाधन बेहतर किया जा रहा है. अब तक 20 लाख से अधिक लोग आपातकालीन सेवाओं का लाभ उठा चुके हैं.
गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन:गणतंत्र दिवस पर गांधी मैदान में 15 झांकियों का प्रदर्शन हुआ. झांकियों में पहले स्थान पर उद्योग विभाग की झांकी रही. दूसरे स्थान पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग और जीविका की झांकी रही, जबकि तीसरे स्थान पर खेल विभाग की झांकी रही.
सीएम ने फहराया तिरंगा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक अणे मार्ग स्थित सीएम आवास में राष्ट्रध्वज फहराया. इसके बाद वह गांधी मैदान के लिए निकल गए. जहां मुख्य समारोह आयोजित किया गया है.
हाईकोर्ट में भी झंडोत्तोलन:76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटना हाइकोर्ट के पश्चिमी लान में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. एक्टिंग चीफ जस्टिस आशुतोष कुमार ने सुबह दस बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इस दौरान तिरंगे को सलामी दी गई और राष्ट्रगान गाया गया. इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ. इस अवसर पर सभी जज, अधिवक्तागण, अधिकारी और सेवानिवृत जज समेत अन्य लोग उपस्थित रहे.